Marigold Farming Profit: यूपी के लखीमपुर के रहने वाले प्रगतिशील किसान अचल मिश्रा इस समय गेंदे की खेती कर रहे हैं. गेंदे की डिमांड अधिक रहती है, क्योंकि छोटी काशी के नाम से प्रख्यात शिव मंदिर में हजारों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु गोला पहुंचते हैं. भगवान शिव के दर्शन करते हैं. इसी कारण से गेंदे के फूल खेत से ही बिक जाते हैं और किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है.
गेंदे की खेती करने पर होगा खूब मुनाफा
कम लागत में तैयार होने वाले गेंदे के फूल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. शादी-विवाह व अन्य अवसरों पर सजावट के लिए गेंदा फूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए किसान इस समय गेंदे की खेती कर रहे हैं.
सालभर होता है फायदा ही फायदा
इस फूल की खेती से अधिक मुनाफा मिलने से किसानों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. आपको बता दें कि सब्जियों और अन्य अनाजों की फसल की तुलना में गेंदे के फूल की खेती बहुत ही ज्यादा लाभदायक है. गेंदे के फूल की खेती अधिकतर गर्मी या सर्दी, दोनों ही सीजन में की जाती है. यह फूल सालभर खिलने वाला फूलों में से एक है. व्यापारिक पैमाने के मुताबिक गेंदे फूल की खेती से सालभर फायदा ही फायदा होता है.
इसे भी पढ़ें – न मशीन-न नौकरी…12वीं पास महिला इस काम से कमा रही हैं 4-5 लाख रुपये, मेहनत भी नहीं लगती ज्यादा
गेंदे के फूल की कीमत
किसान आंचल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक एकड़ में गेंदे की खेती कर रहे हैं. इस समय बाजारों में गेंदा ₹100 से लेकर ₹120 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, दूसरी ओर शादियों का भी सीजन प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में गेंदे की डिमांड और बढ़ती है, तो बिक्री पर भी असर पड़ता है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 11:58 IST