-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

IPL 2025: 'बोलो कम.. अपने काम से जवाब दो..' कभी ना आईपीएल जीतने वाली टीम के कोच ने भरी हुंकार

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले साल मार्च में होगी. इससे पहले 24 और 25 नवंबर को ऑक्शन होना है. कभी ना आईपीएल जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच हेमांग बदानी सुर्खियों में रहे बिना शांतचित तरीके से काम कर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता दिलाना चाहते हैं. बदनी ने ऑक्शन से पहले अपने बयान में ये कहा.

बदानी ने आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी से पहले शनिवार 24 नंबर को कहा, ‘‘ मैंने यहां आने के लिए अपनी योग्यताएं अर्जित की हैं और मुझे सच में लगता है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे निर्णय लेने के साथ अच्छी चीजें कर सकूंगा.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ आप बहुत अधिक रणनीति बनाते हुए देखेंगे. मैं बोलने की जगह अपने काम से जवाब देने में विश्वास रखता हूं. मुझे टी20 क्रिकेट में कुछ सफलता मिली है, क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि मुझमें कोचिंग के प्रति जुनून है और मुझे लगता है कि मैं प्रभाव डाल सकता हूं. अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘मेरा अंतिम लक्ष्य हमेशा जीतना रहा है.’’

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 14:13 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article