नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले दौरे को यादगार बनाते हुए पहले ही मैच में शतक जमा दिया है. पहली पारी में बिना खाता खोले लौटे इस युवा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जमकर जुलूस निकाला. पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 90 रन पर नाबाद लौटे यशस्वी ने तीसरे दिन आकर अपना शतक पूरा किया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इस युवा का पहला टेस्ट शतक है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों को 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने उनके ही घर पर जमकर धोया है. पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने की टीस इस युवा ने दूसरी पारी में निकाली. केएल राहुल के साथ मिलकर ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी निभाई बल्कि शतक जमाकर कंगारू गेंदबाजों के जले पर नमक भी छिड़क दिया. मैच के दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए थे जिसमें 90 रन यशस्वी के बल्ले से निकले.
A very special moment early on Sunday morning in the Perth Test as the immensely talented @ybj_19 brings up his maiden Test 100 on Australian soil.
He registers his 4th Test ton
Live … pic.twitter.com/S1kn2sWI0z
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024