4.4 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

48 साल का वो एक्टर, पिता का स्टारडम भी नहीं बचा पाया जिसका करियर, 23 साल में दे डाली 19 फ्लॉप फिल्में

Must read


नई दिल्ली. जहां इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने बॉलीवुड को कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, वहीं बेटे तुषार कपूर का करियर एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास नहीं रहा. इंडस्ट्री में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया, जब वह साइड हीरो के तौर पर काम करने लगे. अब वह ओटीटी पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

तुषार कपूर ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से की थी. इस फिल्म में तुषार के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस करीना कपूर नजर आई थीं. डेब्यू फिल्म के तुषार को बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. बावजूद इसके उन्हें वो पहचान नहीं मिली. जिसके वह हकदार थे. स्टार पिता और जानी मानी प्रोड्यूसर बहन भी तुषार का करियर नहीं चमका सके.

‘मैं किसी की छाया नहीं हूं’, स्टार भाई से तुलना पर जाह्नवी कपूर के हीरो ने किया रिएक्ट, बताया सफलता का राज

पिता का स्टारडम भी नहीं बचा पाया करियर
जहां जितेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, वहीं तुषार कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए. साल 1971 में तो जितेंद्र ने ‘कारवां’ जैसी जबरदस्त फिल्म दी थी. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा काम किया था, कि चीन में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ होने लगी थी. इस फिल्म की बराबरी शोले से होने लगी थी. क्योंकि इस फिल्म के टिकट चीन में रिलीज होने के बाद शोले से भी ज्यादा बिके थे. देखते ही देखते तुषार कपूर महाफ्लॉप हीरो साबित होने लगे. अब वह ओटीटी पर किस्मत आजमा रहे हैं.

23 साल में दी 19 फ्लॉप फिल्में…
तुषार कपूर ने हिट डेब्यू के बाद फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’, ‘ये दिल’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ और ‘कुछ तो है’ में काम किया, लेकिन उनकी ये सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप साबित हुईं. फिर उनकी खाकी, गायब जैसी फिल्म एवरेज रही. फिर उनकी इंसान, Shart – The Challenge फ्लॉप रही. अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह लगातार मेहनत करते रहे, लेकिन लक ने उनका साथ नहीं दिया. एक उनकी क्या कूल हैं हम, गोलमाल हिट रही. बाकी क्या लव स्टोरी है, गुड बॉय बैड बॉय, Aggar, ढोल, संडे, वन टू थ्री, C Kkompany, लाइफ पार्टनर, शोर इन द सिटी, Love U…Mr. Kalakaar!, हम तुम शबाना, चार दिन की चांदनी, बजाते रहो, क्या कूल हैं हम 3, मस्तीजादे जैसी तकरीबन 19 फिल्में उनकी फ्लॉप साबित हुई थीं.

बता दें कि फिल्मों में तो तुषार कपूर धाक नहीं जमा सके. लेकिन अब वह ओटीटी के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने जा रहे हैं. वह ‘डंक’नाम की एक सीरीज में काम करेंगे. तुषार ने इसे लेकर एक्साइटेड हैं. इसके प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा और डायरेक्टर अभिषेक जयसवाल की सीरीज में तुषार वकील के रोल में हैं. इस रोल को निभाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Tusshar Kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article