-2.4 C
Munich
Friday, December 27, 2024

महाराष्ट्र में कल हो सकता है शपथग्रहण, बांद्रा के ताज होटल में शिंदे गुट के विधायकों की बैठक आज

Must read



महाराष्ट्र में महायुति ने एक बार फिर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. नतीजों में एनडीए को 235 और एमवीए को 49 सीटें मिलीं.अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है. वहीं अजित पवार के गुट की आज बैठक हुई जिसमें अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया. एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ शाम 4 बजे बांद्रा के ताज होटल में बैठक करेंगे.बताया जा रहा है कि कल के शपथ ग्रहण में सिर्फ मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट में कौन मंत्री होंगे उनके शपथ ग्रहण और नामों को लेकर अब तक कोई खबर या फैसला सामने नहीं आया है.

  1. महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है.केसरकर ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार को 25 नवंबर तक शपथ लेनी होगी क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. न्होंने कहा कि शपथग्रहण समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है. 
  2. इससे पहले आज एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के सरकारी आवास पर बैठक हुई. विधायकों ने अजित पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना. इस बैठक में सुनील तटकरे, छगन भुजबल और संजय बनसोडे, सना मलिक, नवाब मलिक समेत कई नेता मौजूद रहे.
  3. हालांकि अब भी बड़ा सवाल यही है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. क्या जिसकी ज्यादा सीटें उसका मुख्यमंत्री फॉर्मुले के तहत सीएम बनेगा या फिर एकनाथ शिंदे की ओर से कोई दबाव बनाया जाएगा, इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है.
  4. बीजेपी नेता रामकदम ने कहा कि मैं बीजेपी से हूं तो मैं कहना चाहूंगा की देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनें, लेकिन कौन बनेगा, ये फैसला जल्द होगा. हमारी हर एक नीति ने काम किया है. मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द होगा. हमारे बीच संवाद है, विवाद नहीं.
  5. बीजेपी नीत गठबंधन महायुति की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के एक दिन बाद कांग्रेस ने आज कहा कि वह और महा विकास आघाडी (एमवीए) के अन्य सहयोगी दल इन चुनावों में अपनी ‘‘चौंकाने वाली” हार के कारणों का पता लगाने के लिए मिलकर आत्मचिंतन करेंगे.
  6. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे ‘‘चौंकाने वाले” और ‘‘अविश्वसनीय” हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि हमें समझ में नहीं आ रहा कि क्या हुआ. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हार नहीं है, बल्कि पूरे महा विकास आघाड़ी की हार है. पहले हमें यह स्पष्ट रूप से समझ लेने दीजिए कि हुआ क्या है.”
  7. बता दें कि महाराष्ठ्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 235 सीटों पर जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी 132, शिवसेना 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article