0.7 C
Munich
Saturday, November 23, 2024

Net Worth: 40 साल का फिल्मी करियर, 1 प्रोडक्शन हाउस, 'शक्तिमान' बनाने वाले मुकेश खन्ना हैं इतने करोड़ के मालिक

Must read


मुंबई. मुकेश खन्ना इन दिनों फिल्म ‘शक्तिमान’ को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से बज बना हुआ है कि शक्तिमान का रोल कौन निभाएगा? पहले रणवीर सिंह का नाम आया, लेकिन मुकेश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. फिर टाइगर श्रॉफ के शक्तिमान होने के कयास लगेय. मुकेश ने टाइगर को बच्चा बताते हुए उन्हें भी रिजेक्ट कर दिया. खुद शक्तिमान का ड्रेस पहनकर आए और मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें की लेकिन कास्ट और रिलीज को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया. खैर, यहां हम आपको उनकी नेटवर्थ बताने जा रहे हैं.

मुकेश खन्ना 66 साल के हो चुके हैं. उनका फिल्म करियर 40 साल से ज्यादा का है. उन्होंने 1981 में आई फिल्म ‘रूही’ से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने बीआर चोपड़ा ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. लेकिन पॉपुलैरिटी ‘शक्तिमान’ से मिली. 1997 से 2005 भारतीय सुपरहीरो के तौर पर मुकेश खन्ना ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई.

‘रणवीर उस दिन मेरे सामने 3 घंटे तक बैठे रहे लेकिन…’ एक्टर को क्यों ‘शक्तिमान’ नहीं बनने दे रहे मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल पाया. उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कीं और ज्यादातर फ्लॉप रहीं. वह लीड और सपोर्टिंग हीरो से होते-होते छोटे-मोटे रोल करने लगे. वह ‘सौदागर’, ‘राजा’, ‘बरसात’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखे. उनका स्क्रीन स्पेस कम रहा. लेकिन ‘शक्तिमान’ ने उन्हें अबतक पॉपुलर बनाए रखा.

मुकेश खन्ना की प्रोडक्शन कंपनी

फिल्मों में कुछ ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई तो मुकेश खन्ना ने अपना प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल शुरू किया. इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने शक्तिमान का निर्माण किया और इसमें लीड रोल भी निभाया. इस बैनर के तले उन्होंने ‘आर्यमान’ और सौतेला जैसे टीवी शो को भी प्रोड्यूस किया. बाद में प्रोडक्शन का यूट्यूब चैनल भी बनाया.

मुकेश खन्ना का नेटवर्थ

कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने शोज और काम के दम पर मुकेश खन्ना ने खूब कमाई की है. वह अपने यूट्यूब चैनल से भी खूब कमाते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए की है. अगर वह ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाते हैं, तो यकीनन उनकी नेटवर्थ में इजीफा होगा. वह खुद भी शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. फैंस से उन्हें मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं.

Tags: Mukesh khanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article