-0.1 C
Munich
Friday, November 22, 2024

School Closed: दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा के बाद अब यहां के स्‍कूल भी बंद, चौंका देगा नाम

Must read


School Closed Latest News:  दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के बाद अब एयर पॉल्‍युशन के कारण राजस्‍थान के एक जिले से स्‍कूलों के बंद होने की सूचना है. खास बात यह है कि राजस्‍थान का यह जिला दिल्‍ली से महज कुछ ही दूरी पर है. राजस्‍थान के इस जिले का नाम है खैरथल तिजारा. इस जिले में वायु प्रदूषण के कारण स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्‍थान में वायु प्रदूषण के कारण स्‍कूलों को बंद करना पड़ा हो.

दिल्‍ली से 125 किमी है दूरी
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्‍ली से राजस्‍थान का खैरथल तिजारा की दूरी महज 125 किमी है. दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 500 तक पहुंच चुका है. इधर राजस्‍थान के खैरथल तिजारा में भी वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि स्‍थानीय जिला प्रशासन ने यहां के 5वीं क्‍लास तक के बच्‍चों की छुट्टी कर दी है. बताया जा रहा है कि 23 नवंबर तक यहां के स्‍कूल भी बंद रहेंगे. इसके बाद अन्‍य जिलों व शहरों को लेकर भी तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि अभी तक राजस्‍थान के किसी अन्‍य जगह से इस तरह की सूचना नहीं है.

School Closed News: कब तक बंद रहेंगे आपके बच्‍चों के स्‍कूल? यहां जान लें पूरी अपडेट

यहां पहले से ही बंद हैं स्‍कूल
दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण पहले ही स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां अब 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्‍लासेज चलाई जा रही हैं. दिल्‍ली के आस-पास वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों में भी एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि शहरों में भी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां के सभी स्‍कूल 23 नवंबर तक बंद रखे गए हैं. सभी स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लासेज के लिए निर्देशित किया गया है. इसी तरह हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि इलाकों में भी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां भी ऑनलाइन क्‍लासेज चलाई जा रही हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी आदि जिलों के स्‍कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाने के लिए ली 45 लाख की रिश्‍वत, खुद PCS से बने थे IAS, अब हो गए गिरफ्तार

Tags: Delhi School, Delhi School Reopen, Government School, Govt School, Rajasthan news, School closed



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article