सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के समारोह में बवाल हो गया. फेरों की तैयारी चल रही थी, इस बीच दुल्हन ने दूल्हा पक्ष द्वारा लाए गए गहने को देखा और फिर वह बिफर गई. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दनों पक्षों ने दुल्हन का काफी मान-मनौव्वल किया लेकिन वो तैयार नहीं हुई और अपनी जिद्द पर अड़ी रही. इसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष को बारात वापस ले जाने को कह था. अब मामला थाने में पहुंच गया. पुलिस ने मामले को लेकर जांच की बात कही है.
यह पूरा मामला जिले के दोस्तपुर के एक गांव का है. शादी के वक्त लड़के वालों का बढ़िया से आवभगत किया गया. द्वारपूजा होने के बाद जयमाला भी हुआ. फिर अधिकांश लोग खाना खाकर अपने घर चले गए और फेरों की रस्म शुरू हो गई. तभी दुल्हन और परिजनों की नजर डाल के गहने और सामानों पर पड़ी. इसपर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.
दुल्हन ने कहा कि वह शादी नहीं करेगी और मंडप से उठकर कमरे में चली गई और फेरे लेने से इनकार कर दिया. घर के बड़े-बुजुर्गों ने बहुत मान-मनौव्वल किया लेकिन लड़की नहीं मानी और बैरंग बारात वापस लौट गई. इसके बाद दूल्हा का पिता पुलिस के पास पहुंच गया और आरोप लगाया कि दुल्हन के पिता ने कहा कि तुम चूड़ी-चप्पल नहीं लाए हो, इसलिए शादी नहीं होगी.
थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच चल रही है. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. बारात में आए लोग भी निराश होकर अपने घर लौट गए. बेचारे दूल्हे के भी दुल्हनिया ले जाने का ख्वाब अधूरा रह गया. दूल्हे के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि दुल्हन के पिता ने जान से मारने की धमकी भी दी.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 13:30 IST