6.7 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

सूर्या-बॉबी देओल की दमदार परफॉर्मेंस से शानदार स्टोरी लाइन तक, इन 5 वजह से जरूर देखें कंगुवा

Must read


 नई दिल्ली. नवंबर के महीने की तीसरे सबसे बड़ी रिलीज यानी ‘कंगुवा’ कल यानी 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी स्टारर कंगुवा ने देश भर में चर्चा का माहौल बना दिया है. कंगुवा की एडवांस बुकिंग ओपन है और फिल्म की टिकट भी धड़ल्ले से बिक रही हैं. 14 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के वो 5 अहम कारण जान लाजिए, जिसके लिए आपको 70 मिमी स्क्रीन तक पहुंचना चाहिए.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवा के निर्देशन में बनने वाली कंगुवा के अब तक 2 लाख 33 हजार 826 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जिसकी बदौलत फिल्म ने करीब 5 करोड़ का एडवांस कलेक्शन भी कर लिया है. 2D और 3D फॉर्मेट में टिकटों की बुकिंग की जा रही है.

सूर्या की दमदार परफॉर्मेंस
सूर्या अपनी एक्टिंग के डाइवर्स रेंज और गहरे इमोशन्स के लिए पहचाने जाते हैं. कंगुवा में, वह अपनी एक्टिंग को एक और नए आयाम पर ले जाते हुए नजर आने वाले हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है, जो शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से चुनौतीपूर्ण है. उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी और किरदार के लिए उनका समर्पण उनकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है.

पैन इंडिया अपील का अनुभव
सूर्या के तमिल सिनेमा में एक विशाल फैन बेस के बावजूद, कंगुवा को देशभर के दर्शकों के लिए बनाया गया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कई अन्य भाषाओं में रिलीज़ होगी, जिससे इसे भारत के हर कोने में देखा जा सके. फिल्म की कहानी, जिसमें वीरता, बलिदान और बदला जैसे भावनात्मक तत्व हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म क्षेत्रीय सीमाओं को पार कर पूरे भारत में अपील करेगी.

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस
कंगुवा में एक्शन के धमाकेदार सीन हैं जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देंगे. इसमें मार्शल आर्ट, बड़े पैमाने पर लड़ाई के सीन और धमाकेदार स्टंट्स शामिल हैं, जो फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी का प्रमुख हिस्सा हैं. इन सीक्वेंस को खासतौर पर बड़े पर्दे पर देखने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उनका प्रभाव महसूस किया जा सके.

ग्रैंड विजुअल
कंगुवा के डायरेक्टर सिवा ने फिल्म में बेहतरीन विजुअल्स का इस्तेमाल किया है जो दर्शकों को चौका देंगे. वेत्री ने फिल्म को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ शूट किया है, जिससे यह एक कमाल का विजुअल अनुभव बन गई है. वॉर के शानदार सीन्स और शानदार लैंडस्केप्स इसे एक विजुअल ट्रीट बनाते हैं, जिसे सिर्फ थिएटर में ही महसूस किया जा सकता है.

शानदार स्टोरी लाइन
कंगुवा की कहानी में एक जबरदस्त और भावनात्मक थ्रिल है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा, और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखता है. इसमें दिलचस्प पात्र, चौंकाने वाले ट्विस्ट, और गहरे भावनात्मक पल हैं, जो लंबे समय समय तक दर्शकों के दिलों में बनें रहेंगे. आपको बता दें कि ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ये फिल्म रिलीज होगी.

Tags: Actor Suriya, Bobby Deol, Disha Patani



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article