8.4 C
Munich
Monday, November 18, 2024

दिग्गज बंगाली एक्टर मनोज मित्रा का निधन, 86 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, इंडस्ट्री में शोक

Must read


नई दिल्ली. सिनेमा इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रहा है. दिग्गज बंगाली एक्टर और नाटककार मनोज मित्रा, इस दुनिया को छोड़ के चले गए. वह 86 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, आज उन्होंने अंतिम सांस ली. वही पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में जानने के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए संवेदना व्यक्त की.

मनोज मित्रा की चर्चित फिल्मों में ‘दत्तक’, ‘दामु’, ‘व्हील चेयर’, ‘मेज दीदी’, ‘ऋण मुक्ति’, ‘तीन मूर्ति’, ‘प्रेम बाय चांस’, ‘भालोबासेर नेक नाम’, ‘उमा’ और ‘सडन रेन’ शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में बुद्धदेब दासगुप्ता, तरुण मजूमदार, बसु चटर्जी और गौतम घोष जैसे चर्चित और प्रशंसित निर्देशकों के साथ काम किया.

ममता बनर्जी ने जताया दुख
ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और नाटककार, ‘बंग विभूषण’ मनोज मित्रा के आज सुबह निधन से दुखी हूं. वह हमारे थिएटर और फिल्म जगत में एक अग्रणी व्यक्तित्व थे और उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. ममता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article