नई दिल्ली. वनडे सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी है. महज हफ्ते भर पहले आलोचकों के वार झेल रही इंग्लिश टीम इसका बदलाव वेस्टइंडीज से ले रही है. उसने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 दिन में तीन बार हराया है और टी20 सीरीज में 3-0 की बढ़त भी ले ली है. उसने तीसरे टी20 मैच में शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद 4 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार देर रात खेला गया. इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. गेंदबाजों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया और वेस्टइंडीज के 5 विकेट 35 रन के भीतर झटक लिए. इन 5 विकेट में 3 साकिब महमूद ने झटके. निकलस पूरन को आर्चर ने बोल्ड किया और शे होप रन आउट हुए.
संकट में घिरी टीम को कप्तान रोवमन पॉवेल ने संभाला. उन्होंने 41 गेंद में 54 रन की पारी खेली. कप्तान पॉवेल को रोमारियो शेफर्ड (30) ने अच्छा साथ दिया. हफ्ते भर पहले कप्तान से बदतमीजी के चलते बैन होने वाले अल्जारी जोसेफ ने भी 19 गेंद में 21 रन की उपयोगी पारी खेली. इन सबकी बदौलत वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 145 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाने में कामयाब रहा. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद के अलावा जैमी ओवर्टन ने भी 3 विकेट झटके.
146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 37 रन के भीतर फिल साल्ट, कप्तान जॉस बटलर और जैकब बेथल के विकेट गंवा दिए. इस बीच विल जैक्स ने 32 रन की पारी खेली. विल जैक्स 75 के टीम स्कोर पर चौथे बैटर के तौर पर आउट हुए. जब मैच फंसता नजर आ रहा था तब सैम करेन (41) और लियाम लिविंग्सटन (39) ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया. 123 के टीम स्कोर पर सैम करने आउट हो गए. डैन माउसली भी 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लिविंग्सटन ने जैमी ओवर्टन (4) के साथ मिलकर टीम को 143 रन तक पहुंचाया. लिविंग्स्टन के आउट होने के बाद जैमी ओवर्टन और रेहान अहमद (5) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाकर यह मैच जीत लिया.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 07:31 IST