5.5 C
Munich
Saturday, November 16, 2024

कानपुर के इस स्कूल में आयोजित होगी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, कल से होगी शुरुआत

Must read


कानपुर: कानपुर में सात समंदर पार के पर्यावरण और शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों का जमावड़ा लगने जा रहा है. आपको बता दें कि कानपुर के एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में ‘Erudit’ का आयोजन हो रहा है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका से विशेषज्ञ शामिल होने के लिए आ रहे हैं. ये विशेषज्ञ पर्यावरण स्थिरता, शिक्षा समेत कई मुद्दों पर छात्रों से संवाद करेंगे. इसमें मुख्य रूप से जीरो कार्बन उत्सर्जन, हेल्दी इकोसिस्टम, ग्रीन अर्थ, एजुकेशन फॉर ऑल जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं. यह कार्यक्रम 15 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई देशों से लोग शामिल होंगे. प्रमुख रूप से नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम से लोग आएंगे.

आयोजित होगी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और सिंपोजियम
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 2 दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और सिंपोजियम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसे टारगेट फॉर ग्रीन के अध्यक्ष पीटर मिल्ने की संस्था दुनिया भर के देशों में आयोजित करती है. पहली बार भारत में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के कई देश शामिल होंगे जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ेंगे.

देश-दुनिया से 1000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका समेत विभिन्न देशों के साथ-साथ कई राज्यों के छात्र और शिक्षाविद शामिल होंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस लिटरेसी फेस्ट और कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 15 नवंबर से होगी, जो 17 नवंबर तक चलेगा. इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और सिंपोजियम के अलावा 10 तरह-तरह के इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बच्चे अपने हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे.

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुचि सेठ ने बताया कि 15 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक देश और दुनिया के एक्सपर्ट सीधे छात्रों से संवाद करेंगे और पर्यावरण व शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात होगी. इसके साथ ही लिटरेसी फेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे अपना टैलेंट दिखाते हुए नजर आएंगे.

Tags: Kanpur city news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article