-1.4 C
Munich
Saturday, November 16, 2024

Ayodhya Mausam: कोहरे की चादर से ढकी प्रभु राम की नगरी, श्रद्धालु बोले- ठंड में भी भक्ति का आनंद

Must read


अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या कोहरे की चादर से लिपटी नजर आ रही है रात से ही शहर से लेकर ग्रामीण तक घना कोहरा छाया हुआ है वाहनों की हेडलाइट लोग जलने को दिन में ही मजबूर हैं कोहरे की चादर की वजह से शहर में सन्नाटा पसर रहा है तापमान में आई भारी गिरावट की वजह से रामनगरी में ठंड ने अब दस्तक दे दी है सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है तो अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड का एहसास  होने लगा है पूरी राम की नगरी कोहरे के चादर से ढकी नजर आ रही है.

दूर-दराज से आए श्रद्धालु इस गुलाबी ठंडक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि यह ठंड अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह संकेत है कि सर्दी का मौसम अब आ चुका है. नवंबर का महीना चल रहा है और इस समय ठंड के असर के साथ-साथ कोहरे ने अयोध्या का माहौल और भी सुहावना बना दिया है. श्रद्धालुओं के लिए यह ठंड और कोहरा गर्मी से राहत देने वाला साबित हो रहा है. कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पहली बार अयोध्या में कोहरा देख रहे हैं, और यह अनुभव उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

आजमगढ़ से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु रवि ने बताया कि उन्हें सुबह हल्की ठंडी का एहसास हुआ और पूरे दिन शहर में कोहरा छाया रहा, जिससे मौसम बहुत सुहाना लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह ठंड का पहला कोहरा देखकर अच्छा महसूस हो रहा है. वहीं, लखनऊ से आई श्रद्धालु अंजलि ने बताया कि उन्होंने सरयू में स्नान किया और हल्की ठंड का एहसास किया, लेकिन कोहरे की वजह से चारों ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है. उन्होंने भी मौसम को सुहावना बताया और इस ठंड के मौसम का आनंद लिया.

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article