नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस सीरीज का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने जोरदार स्वागत किया. भारतीय टीम के इस स्टार के आगमन पर अखबारों ने उनको लेकर उनको ना सिर्फ जगह दी बल्कि उनकी शान में कशीदे भी गढ़े. विराट कोहली के बाद नया किंग कौन होगा इसे लेकर भी कुछ अखबारों में भविष्यवाणी कर दी.
पिछले कुछ दशकों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रुतबा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बहुचर्चित एशेज सीरीज जैसा हो गया है. इसका श्रेय काफी हद तक भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दिया जाना चाहिए. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहुंची तो वहां के अखबारों ने कोहली के ऑस्ट्रेलिया में कदम रखने पर उनको अपने तरीके से सम्मान दिया.
द डेली टेलीग्राफ ने ‘युगों की लड़ाई’ (Fight For The Ages) को सुनहरे अक्षरों में लिखा और कोहली को केंद्र में रखा. इस फोटो का आकार ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल विजेता कप्तान पैट कमिंस की तस्वीर से भी बड़ा है. एडिलेड के द एडवर्टाइजर ने भारतीय ध्वज के साथ कोहली की तस्वीर का उपयोग किया. पेज के निचले हिस्से में कोहली के आंकड़े भी दिए गए हैं.
इसके अलावा, द एडवर्टाइजर ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए ‘द न्यू किंग’ (नया राजा) का उपयोग किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी उन्हें इस सीरीज में देखने लायक बल्लेबाज बताया है. एक अन्य हेडलाइन में जायसवाल को कोहली का “उत्तराधिकारी” कहा गया है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:00 IST