0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

भारतीय बैटर्स को सिखाना आसान नहीं, गंभीर का ऑस्ट्रेलिया में 22 का औसत… कोचिंग स्टाफ पर उठे सवाल

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. ऐसे में यह टीम की जरूरत है कि कई खिलाड़ियों को को यह बताया जाए कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना कैसे है. वहां कैसी उछाल होगी और उसका सामना कैसे करना है. लेकिन बताने का यह काम करेगा कौन. जाहिर है यह काम वही कर सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला हो. भारतीय कोचिंग स्टाफ में सिर्फ चीफ कोच गौतम गंभीर के पास यह अनुभव है. बाकी स्टाफ के पास तो टेस्ट मैच खेलने का अनुभव तक नहीं है. शायद इसीलिए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक शो में भारतीय कोचिंग स्टाफ पर ही सवाल उठा दिए.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के कार्यक्रम में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा है. वहां पर खिलाड़ियों को बहुत अच्छी तरह से गाइड करना होगा. बैटिंग के लिए उनके कोच… गावस्कर इतना कहने के बाद पूछते हैं कि अभिषेक नायर बैटिंग कोच हैं या असिस्टेंट कोच हैं. इस पर एंकर कहता है कि समझ नहीं आता कि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच हैं या बैटिंग कोच… इस पर गावस्कर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि पर गौतम गंभीर ने तो इन दोनों से बहुत ज्यादा रन बनाए हैं टेस्ट क्रिकेट में. तो गौतम गंभीर ही उन सभी को सिखा दें कि किस तरह से बैटिंग होनी चाहिए और किस तरह का अप्रोच. किस तरह का संयम दिखाना चाहिए तो शायद हमारी परफॉर्मेंस अच्छी हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने क्यों किया इनकार? पाकिस्तान ने आईसीसी से मांगा जवाब, हाइब्रिड मॉडल का कोई चांस नहीं…

सुनील गावस्कर के भारतीय कोचिंग स्टाफ के बारे में दिए गए इस बयान के बाद गौतम गंभीर के आंकड़े सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. गौतम ने टेस्ट करियर में 58 मैच खेले हैं और इनमें 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. लेकिन यह उनके ओवरऑल आंकड़े हैं. अगर हम गंभीर के ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन को देखें तो यह बेहद दयनीय हैं.

गंभीर ने 4 मैच में बनाए 181 रन
गौतम गंभीर ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने इन मैचों की 8 पारियों में 22.62 की औसत से 181 रन बनाए. गंभीर इस सीरीज में सिर्फ एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए. उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. यानी बाकी 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 98 रन निकले.

नायर और रेयान ने टेस्ट मैच कभी खेला ही नहीं 
जहां तक भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का सवाल है तो उन्होंने सिर्फ 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैच कभी नहीं खेला है. नीदरलैंड के रेयान टेन डोशेट ने 33 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. नीदरलैंड को टेस्ट प्लेइंग टीम का दर्जा नहीं है. इसी कारण रेयान ने कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Tags: Gautam gambhir, India vs Australia, Sunil gavaskar, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article