4.2 C
Munich
Friday, November 15, 2024

'मैंने बोला था उसे, फिल्म नहीं चलेगी', जब रणबीर ने नहीं मानी बात, बुरी तरह भड़क उठे थे पापा ऋषि कपूर

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर मस्तमौला इंसान थे. वह अपने गुस्सैल मिजाज के लिए भी जाने जाते थे. उनके दिल में जो आता था, वह बोल देते थे. उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती थी कि सामने वाला क्या सोचेगा. यहां तक कि ऋषि कपूर ने डायरेक्टर्स के मुंह पर बोल देते थे कि उनकी फिल्म नहीं चलेगी, भले ही वह उस मूवी में काम हीं क्यों न कर रहे हों. हाल ही में फिल्ममेकर-एक्टर अनंत महादेवन ने बताया कि एक बार ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर पर बुरी तरह भड़क गए थे.

अनंत महादेवन ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर के साथ अपनी एक पुरानी मुलाकात को याद किया. उन्होंने कहा, ‘ऋषि कपूर मुंहफट थे. एक बार मैं उनके घर गया था. मैं उस फिल्ममेकर का नाम नहीं लूंगा, जिसके बारे में वह बात कर रहे थे. वह लगातार कह रहे थे कि मैंने बोला था रणबीर को (फिल्म) मत कर, मत कर. मैंने बोला था कि ये फिल्म नहीं चलेगी. मैंने बोला था, लेकिन उसने मेरी सुनी नहीं.’

धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, Kiss सीन से मचा दिया था तहलका, बॉक्स ऑफिस पर बरसे थे 355 करोड़

डायरेक्टर्स के मुंह पर बोल देते थे ऋषि कपूर
अनंत महादेवन ने आगे बताया कि ऋषि कपूर डायरेक्टर्स के सामने भी इस तरह की बातें बोलने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते थे. वह बोल देते थे कि, ‘तेरी फिल्म नहीं चलेगी. फ्लॉप है तेरी फिल्म. कोई फायदा नहीं है.’ भले ही ऋषि कपूर उस मूवी में काम ही क्यों न कर रहे हों. अनंत महादेवन ने कहा कि ऋषि कपूर ईमानदार और साफ दिल के इंसान थे. मालूम हो कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को कैंसर की वजह से निधन हो गया था.

साल 2026 की दिवाली पर आएगी ‘रामायण’
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह ‘एनिमल’ फिल्म में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब वह ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम के किरदार में दिखेंगे. 6 नवंबर को फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ. यह मूवी दो हिस्सों में आएगी. पहली फिल्म दिवाली 2026 और दूसरी मूवी साल 2027 के दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के डायरेक्शन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Ranbir kapoor, Rishi kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article