4.3 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

13 साल के वैभव सूर्यवंशी का चला बल्ला, ठोक डाला अपना बेस्ट रणजी स्कोर, देखते रह गए एमपी के खिलाड़ी

Must read


पटना. इसी साल जनवरी महीने में सबसे कम उम्र में रणजी डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आखिरकार बोल उठा. मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की ऐसी धुलाई इस छोटे बच्चे ने कर दी कि देखकर हर कोई हैरान हो गए. हालांकि पारी भले ही छोटी रही, लेकिन धमाकेदार रही. दरअसल, आज बिहार बनाम मध्यप्रदेश के बीच रणजी मुकाबले का चौथा दिन था और बिहार की टीम फॉलो ऑन खेलने उतरी हुई थी. बिहार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी आज एमपी के गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे और अपना रणजी सर्वाधिक जड़ दिया.

वैभव ने खेली आकर्षक पारी

फॉलोऑन खेलने उतरी बिहार टीम की शुरुआत खराब रही. 4 रन के योग पर पीयूष कुमार सिंह के रूप में पहला झटका लगा. पीयूष कुमार सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का साथ देने बाबुल कुमार आये. लेकिन, पहली पारी जैसा विकेट पर बाबुल नहीं टिक पाये. 9वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने अपनी ही गेंद पर बाबुल का कैच पकड़ा और बिहार को दूसरा झटका दे डाला. इस समय टीम का स्कोर 38 रन था. इधर, वैभव सूर्यवंशी पिछले रणजी मुकाबले से बेहतर करते हुए अपने पहले अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, कुमार कार्तिकेय सिंह ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिकेय सिंह की गेंद पर सुब्रांशु सेनापति ने लपक लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 43 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. यह उनका रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वैभव ने 41 रनों की अपनी पारी में 30 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए.

पिच पर टिककर नहीं खेल पाए बांकी खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सकीबुल गनी, वैभव सूर्यवंशी और सचिन कुमार सिंह को छोड़ बाकी बैटरों ने दूसरी पारी में धैर्य नहीं दिखाया और आया राम गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौटते गए. नतीजन, बिहार के खाते में पारी की हार आ गई. मध्यप्रदेश ने बिहार को पारी और 108 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये. 240 रन की शानदार पारी खेलने वाले मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

ये रहा बिहार के खिलाड़ियों का स्कोर कार्ड

पहली पारी में बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37, वैभव सूर्यवंशी ने 5, बाबुल कुमार ने 47, सकीबुल गनी ने 3, विपिन सौरभ ने 71, आयुष लोहारुका ने 76, सरमन निगरोध ने 34, वीर प्रताप सिंह ने 14, शब्बीर खान ने 5 रन बनाये. हिमांशु सिंह बिना खाता खोले नाबाद रहे. वहीं दूसरी पारी में पीयूष कुमार सिंह ने 0, वैभव सूर्यवंशी ने 41, बाबुल कुमार ने 5, सकीबुल गनी ने नाबाद 76, विपिन सौरभ ने 3, आयुष लोहरुका ने 1, सरमन निगरोध ने 8, सचिन कुमार सिंह ने 15, वीर प्रताप सिंह ने 0 और शब्बीर खान ने 7 रन बनाये.

Tags: BCCI Cricket, Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article