नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी हालिया रिलीज फिल्म हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं. उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म में ‘मंजुलिका’ का किरदार निभाया है और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर छोटी मंजूलिका पर प्यार लुटाया है.
विद्या बालन ने इंस्टा स्टोरी पर छोटी मंजूलिका का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची मंजुलिका की एक्टिंग करती नजर आ रही है. उन्होंने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ओह माय गॉड! सबसे प्यारी मंजुलिका.’ वीडियो में छोटी बच्ची अपने बालों को फैलाकर मंजुलिका चाहिए कहती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर छोटी बच्ची का क्यूट मंजुलिका का वीडियो दिल जीत रहा है.
(फोटो साभार: Instagram@balanvidya)
‘भूल भुलैया 3’ को मिली बंपर ओपनिंग
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ कई सितारों ने काम किया है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की. कार्तिक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश हुई है.
1 घंटे बाद हीरो ही बन जाता है असली विलेन, पलट जाती है पूरी कहानी, दमदार है Thriller फिल्म का क्लाइमैक्स
साल 2007 में आई थी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2007 में रिलीज हुई पहली फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने अभिनय किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट हुई थी. ‘भूल भुलैया 2’ 2022 में आई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य रोल में थे. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी.
‘भूल भुलैया 3’ फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव और विद्या बालन अहम रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है और डायरेक्टर भूषण कुमार हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Vidya balan
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 13:56 IST