1.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

करण जौहर ने दिवाली पर पहना था रोहित बल का डिजाइन किया ड्रेस, 1 दिन बाद मिली मौत की खबर, बुरी तरह टूटे फिल्ममेकर

Must read


मुंबई. भारत के मशहूर फैशन डिजाइन रोहित बल के अचानक निधन से फैशन इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्म और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उनकी मौत पर दुख जताया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने रोहित के काम को याद किया और एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने रोहित बल द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट पहने कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि फैशन इंडस्ट्री में उनके अपूरणीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. करण ने रोहित को प्यार गुड्डा बुलाते थे.

करण जौहर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उन्होंने आइवरी कलर का आउटफिट पहना हुआ है. इस ड्रेस पर पेड़ पौधे और जीव जंतु को खूबसूरती से उकेरा गया है. करण ने कैप्शन में लिखा, “मैंने गुड्डा के कलेक्शन और शो देखे हैं. हर बार अचंभित हुआ. वो बहुत शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लीजेंड हैं.. “

करण जौहर ने आगे लिखा, “मैं यह बात भारी मन से कह रहा हूं, उनको थे नहीं है कह रहा हूं क्योंकि फैशन इंडस्ट्री में उनकी कला और अपूरणीय योगदान हमेशा के लिए अमर रहेगा… मैंने खुद से कहा कि मैं दिवाली पर उनका लेटेस्ट डिजाइन किया हुआ कलेक्शन पहनना चाहता हूं… और मैंने उनके कुछ शानदार कलेक्शन मांगे…”

करण जौहर ने आगे लिखा, “अनजाने में कल रात मैंने उन्हें पहना और कुछ तस्वीरें क्लिक की और अपनी कार में बैठ गया और फिर उनके निधन की दिल दहला देने वाली खबर पता चली.” बता दें कि लग्जरी फैशन के पारखी रोहित बल को इंडस्ट्री में ‘गुड्डा’ के नाम से जाना जाता था. 1 नवंबर को 63 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने 1 नवंबर की देर रात इस लीजेंड डिजाइनर के निधन की घोषणा की थी.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article