नोएडा: लोकल18 ने छठ घाट की दुर्दशा और अव्यवस्थाओं को उजागर किया, जिसके बाद प्रशासन ने घाट पर व्यवस्थाएं सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं. यहां भक्तों के लिए सुविधाओं का अभाव और मिट्टी-कीचड़ की समस्याओं के बीच सफाई कार्य तेजी से शुरू किया गया है. छठ पूजा समिति को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी श्रद्धालु या व्रती महिला को असुविधा न हो. हालांकि, समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि प्राधिकरण की ओर से इस आयोजन में पूरी रुचि नहीं दिखाई जा रही है.
समिति ने प्राधिकरण पर लगाए लापरवाही के आरोप
डीसीपी रामबदन सिंह और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने लगातार दो दिन घाट का निरीक्षण किया, जबकि प्राधिकरण के अधिकारी अनुपस्थित रहे. लोकल18 की खबर के बाद प्रशासन ने घाट पर फैले कूड़े और गंदगी को हटाने का काम शुरू कराया है. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने कहा, “हमें अनुमति तो मिल जाती है, लेकिन प्राधिकरण 15 प्रतिशत भी आयोजन में रुचि नहीं दिखाता. अगर वे सहयोग करें, तो घाट को खूबसूरत और सुविधाजनक बनाया जा सकता है.”
सुरक्षा इंतजाम किए गए
डीसीपी रामबदन सिंह ने मीडिया को बताया कि घाट पर ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पानी की गहराई की जांच की गई है और गोताखोरों की टीम भी तैनात की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं.
ट्रैफिक और लाइट के इंतजाम
डीसीपी ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर पर्याप्त पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, जिससे पार्किंग और यातायात संबंधी समस्याओं को हल किया जा सके. इस बार घाट पर लाइट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे शाम और रात के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पिछले वर्ष प्रकाश की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस बार इस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन का संकल्प
छठ पूजा समिति को निर्देश दिए गए हैं कि घाट पर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए. मौके पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी ताकि चिकित्सा सहायता तुरंत मिल सके. लोकल18 की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने छठ घाट की दुर्दशा को सुधारने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की हैं.
Tags: Chhath Puja, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:35 IST