नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealad) के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन वह 64 रन पर आउट हो गए. पंत काफी चर्चा में हैं. कई फैंस के मन में यह सवाल रहता है कि पंत की कमाई कितनी होगी. ऐसे में आइए आज जानते हैं उनकी कमाई के बारे में.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की नेटवर्थ करीब 90 करोड़ रुपये के आस पास है. पंत की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. पंत कई कंपनियों के लिए प्रचार करते हैं जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. बता दें कि पंत का घर दिल्ली और रुड़की दोनों शहरों में है. इसके अलावा देहरादून और हरिद्वार में प्रापर्टी में भी उन्होंने इनवेस्ट किया है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जीएलसी SUV, ऑडी A8, जैसी महंगी गाड़ियां शामिल है.
पंत के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 37 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश 2569, 871 और 1209 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के टेस्ट टीम के रेगुलर खिलाड़ी बन गए है. साल 2022 दिसम्बर में उनका एक्सीडेंट हो गया था. लंबे समय के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 06:31 IST