अंजली शर्मा /कन्नौज. कन्नौज के तलाग्राम क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां पर हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 14 स्वास्थ्य की जांच अब निशुल्क होगी. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में मरीजों के लिए नई व्यवस्था की है. अब मरीज अपने निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 14 प्रकार के स्वास्थ्य जांचे निशुल्क करा सकेंगे इस पहल से राहत मिलेगी. मरीजों को पीएचसी और सीएचसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
मरीजों को मिलेगा यें लाभ
सीएससी तालग्राम से संबंधित 28 हेल्थ वेलनेस केंद्र संचालित किए गए थे, जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से अब जाने जाते हैं. इन सेंटरो पर लोगों को सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विभिन्न रोगों की पहचान और प्राथमिक उपचार भी कराने पहुंच रहे हैं. यहां पर लोगों को टीवी, हेपेटाइटिस बी, गर्भावस्था की जांच, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, सहित 14 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. पहले करीब 6 प्रकार की जांच की सुविधा मिलती थी. जांच की संख्या बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को अब सीएससी,पीएससी जिला अस्पताल या फिर निजी अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब इन हेल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर समाधान कर सकेंगे.
क्या बोले प्रभारी
लोकल 18 से बात करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कुर्मिल मैत्रय व ब्लॉक अपार शोध अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि 28 आयुष्मान आरोग्य मंदिर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 को तैनात किया गया है, यहां पर स्वास्थ्य से संबंधित जांच होती थी लेकिन छह प्रकार की जांचे होती थी. जांचे बढ़ने से अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल या अन्य कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. यही पर ही उनको कई प्रमुख प्रकार की जांच की सुविधा मिलने लगेगी जिससे मरीजों को बहुत सहूलियत होगी.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 13:04 IST