पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : नगर निगम मुरादाबाद द्वारा जहां मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज है. तो वहीं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण भी लगातार इस ओर तेजी से अपने कदम आगे बढ़ता जा रहा है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादाबाद के कांठ रोड आशियाना फेस 2 में एक ऐसा पार्क स्थापित किया गया है. जो आपकी खुशियों में चार चांद जरूर लगा देगा. जी हां मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित किए गए इस पार्क की खूबसूरती गजब की है. अगर आप इस पार्क की खूबसूरती देखना चाहते हैं. तो आप आशियाना फेस 2 पहुंच कर देख सकते हैं.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आम के एक बगीचे को अंबेडकर नेचर पार्क के रूप में तैयार करने का काम किया है. मुख्य द्वार से लेकर लास्ट एंट्री गेट तक हर उस पहलू को सुंदर बनाने का काम किया है. जो आपकी खुशियों में चार चांद जरूर लगा देगा. यहां पर बुजुर्गों के बैठने के लिए आराम दायक कुर्सियां बनाई गई हैं. तो वहीं बच्चों के खेल खिलौने के लिए तरह-तरह के आइटम इस अम्बेडकर नेचर पार्क में लगाए गए हैं.
परिवार के साथ देख सकते हैं फ़िल्म
अगर आप पूरे परिवार के साथ मूवी देखना चाहते हैं. तो एमडीए द्वारा इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया है. अंबेडकर नेचर पार्क में एक ओपन थिएटर बनाया गया है. जहां पर आप अपने परिवार और अपने यार दोस्तों के साथ अपनी हसरत को जरूर पूरा कर सकते हैं. अंबेडकर नेचर पार्क में एक लाइब्रेरी की स्थापना भी की गई है. जहां पर आप अपनी मनपसंद की पुस्तक भी पढ़ सकते हैं. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि मुरादाबाद की जनता बहुत प्यारी जनता है और जनता का ख्याल रखना हमारा पहला फर्ज है. वह कहते हैं कि यह शहर मुरादाबाद जिगर साहब का शहर है. जो पूरी दुनिया मे मुरादाबाद की मुहब्बत को दिखा चुके हैं. मुरादाबाद की प्यारी आवाम के सुझावों पर काम किया है. अंबेडकर नेचर पार्क में फव्वारा, झरने, और पेड़ों पर हट बनाने का काम किया गया है. बच्चों के बैठने के लिए झूले, सीनियर सिटीजन के लिए एक पथ बनाया गया है . जहां पर हमारे सीनियर सिटीजन सुकून के साथ चल सकते हैं और बैठ सकते हैं. खाने पीने की वस्तुओं के लिए स्टॉल लगाए जाने की व्यवस्था की गई है. तो वहीं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पहचान सिंबल ऑफ नॉलेज के स्टेचू को भी स्थापित गया है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा आम के बगीचे को नेचर पार्क का रूप दे दिया गया है और यह नेचर पार्क अब जनता के लिए शुरू किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:58 IST