कानपुर में फ्रूटोला टॉफी खाने से 4 साल के बच्चे की मौत गले में टॉफी चिपकने से बच्चा नहीं ले पा रहा था सांस परिजनों ने टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ की शिकायत
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चार साल के बच्चे की मौत गले में टॉफी के चिपकने से हो गई. परिजनों के मुताबिक वे तीन घंटे तक बच्चे को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर दौड़ते रहे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अब परिजनों की तरफ से टॉफी कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है.
पूरा मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का का है, जहां अन्वित नाम का बच्चा “फ्रूटोला” टॉफी खा रहा था . टॉफी उसके गले में चिपक गई जिसकी वजह से वह सांस नहीं ले पा रहा था. परिजन उसे तुरनत अस्पताल लेकर भागे लेकिन 3 घंटे तड़पने के बाद अन्वित की मौत हो गई. S&N श्रीफल कंफेक्शनर्स कंपनी “फ्रूटोला” टॉफी मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पते पर रजिस्टर्ड है. कंपनी फेमस ब्रांड किंडर जॉय की कॉपी कर फ्रूटोला टॉफी बनाती है .
मृतक अन्वित के परिजनों ने कंपनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. मांमले पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उधर मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:33 IST