8.5 C
Munich
Saturday, November 2, 2024

पाकिस्तान में गाने वाली आखिरी इंडियन सिंगर, बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर भड़कीं- 'मेकर्स को समझना होगा कि…'

Must read


नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों की मशहूर गायिका शिल्पा राव ने म्यूजिक इंडस्ट्री में पुरुष और महिला गायकों के बीच कायम भेदभाव और गानों में दोनों को बराबर हिस्सेदारी देने पर अपनी बात रखी. शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में शिल्पा ने कहा कि वेतन काम के आधार पर मिलता है, न कि जेंडर के आधार पर. शिल्पा से जब पूछा गया कि क्या फीमेल सिंगर को पुरुष गायकों की तुलना में कम पैसा मिलता है? इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा, ‘पैसा हमेशा आपके काम के हिसाब से होता है, ऐसा कभी नहीं होता कि कि आप मेल सिंगर हैं तो आपको ज्यादा पेमेंट मिलेगी.’

फीमेल सिंगर की तुलना में मेल सिंगर को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘यह सच है. आपको निर्माताओं से पूछना चाहिए. हम कहते हैं कि हमें गीत, फिल्म, कहानी में बराबर की हिस्सेदारी चाहिए. निर्माताओं को यह समझना होगा.’ शिल्पा ने हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में गाने गाए हैं. कॉलेज के दिनों में संगीतकार मिथुन ने उन्हें 2007 की फिल्म ‘अनवर’ का गाना ‘तोसे नैना’ गाने का ऑफर दिया था. शिल्पा राव ने इस गाने के साथ अपना डेब्यू किया था.

बॉलीवुड में गाए हैं हिट गाने
शिल्पा ने तेलुगू और तमिल में भी गाने गाए हैं. शिल्पा फिल्म द ट्रेन के ‘वो अजनबी’ और बचना ऐ हसीनों के गाने ‘खुदा जाने’ से मशहूर हुई थीं. इसके बाद, शिल्पा ने इलैयाराजा के साथ ‘पा’ में भी काम किया, जहां उन्होंने ‘मुडी मुड़ी इत्तेफाक से’ गाना गाया था. शिल्पा ने 2012 में एआर रहमान के साथ मिलकर यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए ‘इश्क शावा’ में काम किया. इसके बाद, ‘धूम 3’ में प्रीतम की ‘मलंग’ और बैंग बैंग में विशाल-शेखर की ‘मेहरबान’ में काम किया था.

कोक स्टूडियो पाकिस्तान में परफॉर्म कर चुकी हैं शिल्पा राव
अमित त्रिवेदी के साथ ‘मनमर्जियां’ जैसे गीतों के लिए शिल्पा को सराहा गया. वे ‘पार चना दे’ गाने के साथ कोक स्टूडियो पाकिस्तान में परफॉर्म करने वाली अंतिम भारतीय गायिका थीं. शिल्पा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए. इनके गाने पर आज भी फैंस झूमने को मजबूर हो जाते हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article