नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस दिवाली जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा. ‘भूलभुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में भिड़ेंगी. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, जिनमें बॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे अजय देवगन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने काम किया है.
दिवाली पर फिल्मों के पास जबरदस्त कलेक्शन का मौका होता है, हालांकि दोनों ही फिल्मों ने टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है, जिससे उनके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. ईटाइम्स ने अपने सूत्र के हवाले से बताया, ‘फिल्मों की रिलीज में एक हफ्ता बाकी है और स्क्रीन शेयरिंग को लेकर समझौते हो रहे हैं. हमने सुना है कि रोहित शेट्टी 60-40 शेयर चाहते हैं और ‘भूलभुलैया 3′ के मेकर्स 50-50 की डिमांड कर रहे हैं.’
सिंगल स्क्रीन के साथ है दिक्कत
सिनेमा ओनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट नितिन दातर ने कहा, ‘सिंगल स्क्रीन के साथ ज्यादा समस्या है, क्योंकि मल्टीप्लैक्स से अलग उनके पास सिर्फ 1 ही स्क्रीन है और वे एक दिन में सिर्फ 4 शोज ही दिखाते हैं. सिंगल स्क्रीन को दो फिल्मों के बीच बांट नहीं सकते. इसलिए, जिस फिल्म की डिस्ट्रिब्यूशन टीम मजबूत होगी, उसे वह खास थियेटर मिलेगा.’
कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बयान
‘भूलभुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कहा था, ‘हमारा बड़ी फिल्म के साथ क्लैश है, जिसमें कई स्टार्स हैं और मैं उनका फैन हूं. अब दोनों फिल्में साथ में रिलीज हो रही हैं और अब हमें बेहतर परिणाम का इंतजार करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों फिल्में चलें. दर्शकों के लिहाज से दोनों फिल्मों का रिलीज होना अच्छी बात है. मुझे लगता है कि क्लैश होना किस्मत की बात है. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.’
Tags: Ajay Devgn, Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 17:53 IST