0.4 C
Munich
Friday, January 3, 2025

Ayodhya News: भगवान राम के स्वागत के लिए तैयार अयोध्यावासी, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे राजतिलक, लोग बोले – कल्पना नहीं…

Must read


Ayodhya Diwali News: रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि “अवधपुरी रघुनंदन आये, घर घर नारी मंगल गाये…अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा के खानि.” ठीक उसी तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या सज धज कर तैयार हो गई है. राम कथा पार्क में राम राज्याभिषेक होगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु राम का राजतिलक करेंगे, जिसकी खुशी और उत्साह में संपूर्ण अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे. राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

अयोध्या वाली खास दिवाली
इतना ही नहीं, पुष्पक विमान से प्रभु राम माता सीता और लक्ष्मण के स्वरूप में पवित्र सरयू के तट पर आगमन होगा. जहां गुरु वशिष्ठ की भूमिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान केंद्रीय सांस्कृतिक अथवा पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. प्रभु राम के स्वागत के लिए पूरी अयोध्या बेसब्री से इंतजार कर रही है. स्वागत में अवध विश्वविद्यालय के लगभग 30000 वालंटियर 28 लाख दीपक जी प्रचलित करेंगे पूरी नगरी दीपमाला और रंग बिरंगी लाइट से अलौकिक नजर आ रही है.

अयोध्यावासी खुशी से झूमे
अयोध्या की गलियां चौक तथा चौराहे पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. विजय पताका लगाया गया है. स्वास्तिक अथवा प्रभु राम के जीवन लीला पर आधारित चित्रों का वर्णन किया गया है. अयोध्या आने वाले हर राम भक्त हर श्रद्धालु इस तस्वीर को देखकर भाव विभोर भी नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – ‘कभी नहीं सोचा था…’, अयोध्या का नया रंग देख हैरान हुए ये बॉलीवुड एक्टर, बताया क्यों खास हैं प्रभु राम

लोगों ने कही ये बात
अयोध्या पहुंचे राम भक्तों ने योगी आदित्यनाथ तथा मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा जिस तरह अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जा रहा है. यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है हम लोग ऐसी कल्पना नहीं की थी कि प्रभु राम की नगरी अयोध्या अपने राम के स्वागत के लिए इस तरह तर्ज पर तैयार होगी. यह पल हम लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली पल है

Tags: Ayodhya News, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article