कानपुर: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है. इस उपचुनाव के लिए जब नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई थी, तब 11 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन अब नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सिर्फ 6 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. जहां 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं. जानिए कौन-कौन से प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह कितनी दमखम के साथ लड़ते हुए नजर आएंगे.
6 प्रत्याशी बचे मैदान में
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान 11 लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें अब सिर्फ 6 प्रत्याशी मैदान पर बचे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी से नसीम सोलंकी, बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी से सुरेश अवस्थी सभी जन पार्टी से अशोक पासवान, मोहम्मद आफताब शरीफ निर्दलीय, कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय शामिल है. वहीं, 5 प्रत्याशियों के नामांकन खाली कर दिए गए हैं, जिसमें खुर्शीदा सोलंकी ,चांद बाबू ,महेश चंद शर्मा ,गौरव बाजपेई ,सतनाम सिंह शामिल हैं.
जमीनी स्तर पर जुटे कार्यकर्ता
वहीं, अब जब प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. क्योंकि यह चुनाव इन्हीं दोनों के बीच साफ-साफ लड़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की टीम को लगा दिया है. कांग्रेस की समन्वय टीम समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रही है.
28 सालों से है सपा का कब्जा
वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्टॉर प्रचारकों के दम पर चुनाव मैदान में है और जनसंपर्क भी करना शुरू कर दिया है. दोनों प्रत्याशी जमकर जमीनी स्तर पर जा जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, अभी तक इस सीट में बीते 28 सालों से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. हाजी परिवार ही अभी तक इस सीट में विधायक के तौर पर रहा है.
Tags: Kanpur news, Local18, UP Election
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 09:51 IST