0.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

दीपोत्सव को लेकर भव्य तरीके से सज चुकी अयोध्या, एकसाथ बनेंगे 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Must read


अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या अपने अराध्य राम के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गई है. आज राम की पैड़ी पर एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे, जो इतिहास के पन्ने में पहली बार दर्ज होंगे.  इस बार प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 25 लाख दीपों से राम की पैड़ी जगमग करेगी, तो 1100 संत महंत और नारी शक्ति के साथ सरयू की महा आरती का भी  रिकॉर्ड बनेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. फूलों से पूरे घाट को सजाया गया है रंग बिरंगी लाइटें राम की नगरी की शोभा बढ़ा रही रहीं हैं. प्रभु राम के राज्याभिषेक के बाद सरयू पर महा आरती शुरू होगी. उसके पहले राम की पैड़ी पर दीपक को जलाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

सरयू नृत्य आरती स्थल के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि आज अयोध्या के लिए बहुत अद्भुत और अलौकिक दिन है. एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसकी हम लोग कल्पना नहीं किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परिकल्पना को भी साकार किया और एक साथ दो विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. इतना ही नहीं शशिकांत दास ने कहा कि सरयू महा आरती की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है एक साथ 1100 संत महंत भगवे कलर की वस्त्र में आरती करेंगे. वह पल ऐतिहासिक होगा.

करोड़ों राम भक्तों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी से जगमग कर रहा है. 70 एकड़ की भूमि में राम मंदिर सहित सभी जगहों पर भव्य सजावट की गई है. सभी प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं राम मंदिर परिसर में तीन तरह के दीपक को भी जलाए जाने की योजना है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम दीपोत्सव को स्मरणीय अथवा अकल्पनीय बनाने के लिए राम मंदिर में भी विशेष तैयारी चल रही है. पूरे परिसर को देश-विदेश के मनोहारी फूलों से सजाया जा रहा है. रंग बिरंगी लाइटों के माध्यम से मंदिर को प्रकाश मान किया जा रहा है. मानो कलयुग में त्रेता युग आ गया हो.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 07:28 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article