0.4 C
Munich
Friday, January 3, 2025

क्या आप जानते हैं अंजीर को खाने का सही तरीका? अगर नहीं, तो न्यूट्रिशनिस्ट से जानें कैसे और किसे खाना चाहिए

Must read


Soaked Fig Eaing Benefits: हममें से ज्यादातर लोग आज के समय में सेहतमंद रहने के लिए कोश‍िश करते हैं क‍ि अपने भोजन की थाली में ज्यादा से ज्यादा विटामिन और मिनरल्स को शामिल कर सकें. लेक‍िन हम सभी पोषक तत्वों को अपनी डाइट में शामिल नहीं कर पाते. इसके लिए हमें सेहत के खजानों से भरपूर कई चीजों को अपनी थाली में शामिल करने की जरूरत होती है. ड्राई फ्रूट्स के बारे में तो आप सभी जानते हैं. सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स के अपने अलग-अलग लाभ हैं. मगर आज हम आपको एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बताएंगे, जो सेहत के लिए बेहद ही चमत्कारिक है. हम सेहत के खजाने से भरपूर अंजीर के बारे में बात कर रहे हैं.

वैसे तो अंजीर खाने के ब‍हुत सारे लाभ हैं, लेक‍िन इसे भिगोकर खाने से इसका लाभ दोगुना हो जाता है.
अंजीर के लाभ पर और प्रकाश डालने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. कनिका सचदेव ने बताया, ”फ्रेश अंजीर की बात करें, तो यह मानसून के समय पर ही देखने को मिलता है. लेक‍िन सूखा हुआ अंजीर आप बाजार से हर मौसम में ले सकते हैं.”

भीगे अजीर खाने के फायदे- (Ajeer Khane Ke Fayde)

भीगे हुए अंजीर के बारे में बात करते हुए डॉ. कनिका ने कहा, ”भीगा अंजीर सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है।. सूखे अंजीर को इसलिए भिगोया जाता है, क्‍योंकि इसके बाद उसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स बेहतर तरीके से डाइजेस्टिव सिस्टम पर काम करते हैं.”

ये भी पढ़ें- कब्ज से रहते हैं परेशान? तो रात में सोने से पहले गुड़ के साथ खाना शुरू कर दें किचन में मौजूद ये एक चीज

न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. कनिका सचदेव ने कहा, ”अंजीर पोटैशियम का बेहद अच्‍छा सोर्स माना जाता है. इसमें मौजूद पोटैशियम हाई ब्‍लड को कंट्रोल करने का काम करता है. इसके फिनॉल, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड गुण व्‍यक्ति को हार्ट डिजीज से बचाते हैं.”

अंजीर में पोटैशियम के अलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट से जुड़ी समस्‍या में बेहद फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह वजन को कम करने में भी अहम भूमिका निभाता है.

डायबिटीज के मरीजों को क्‍या अंजीर लेनी चाहिए, इस पर न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा, ‘’ वैसे तो अंजीर अपने गुणों के चलते बेहद ही खास है, मगर बात अगर डायबिटीज के मरीजों की करें, तो उन्हें सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article