नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने का तरीका नहीं जानता. बड़े शोर शराबे के साथ साउथ अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कोच बनाया गया था. बोर्ड ने इस चैंपियन कोच के साथ 2 साल का करार किया था लेकिन 6 महीने भी उनको साथ रखने में नाकाम रहा. पाकिस्तान के फैंस को जिस बात का डर था वही हुआ. गैरी ने पीसीबी से टकराव की वजह से पद से इस्तीफा दे दिया.
इस साल अप्रैल में गैरी किर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 का कोच बनाया गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलिस्पी को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी दी गई. 6 महीने में ही पीसीबी के रवैये से नाराज होकर कर्स्टन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया, लेकिन समझा जा रहा है कि वे हालिया घटनाक्रम से निराश हैं.
किस वजह से नाराज हुए गैरी कर्स्टन
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक टीम और नए लिमिटेड ओवर्स कप्तान की घोषणा में देरी का एक कारण बोर्ड के भीतर हुई जोरदार चर्चाएं थीं. किर्स्टन चाहते थे कि उनकी राय को भी महत्व दिया जाए. जब लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम की घोषणा की गई तो कर्स्टन उस समय पाकिस्तान में नहीं थे. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ केवल नई चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद और नए कप्तान और उप-कप्तान सलमान आगा ही मौजूद थे.
पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, कोच गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा, 6 महीने भी नहीं टिक पाए
कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों के साथ मतभेद की वजह से पद छोड़ने का फैसला लिया. आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे. गैरी ने साफ कहा था कि टीम में एकजुटता नहीं है. खिलाड़ियों को बीच आपस में नहीं बनती है.
भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर उन्होंने काम किया. बीसीसीआई या कप्तान धोनी के साथ कभी भी उनके किसी तरह के मतभेद की बात सामने नहीं आई. कोच रहते हुए भारत में गैरी को टीम चयन का हिस्सा बनाया गया और मर्जी के मुताबिक कप्तान के साथ सीरीज में खिलाड़ियों को उतारने की छूट मिली. साल 2008 से लेकर 2011 तक वह टीम के साथ जुड़े रहे.
गुजरात में वापसी कर सकते हैं कर्स्टन
दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व बल्लेबाज पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहा था. 2022 में पहली बार टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया था. मुख्य कोच आशीष नेहरा के साथ मिलकर कर्स्टन ने शानदार योजना बनाई और टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सबको हैरान कर दिया.
Tags: Gary Kirsten, Pakistan Cricket Board
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 14:54 IST