8.6 C
Munich
Wednesday, November 6, 2024

7 यूट्यूबर्स और लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग.. अभिनव अरोड़ा की FIR से जानिए पूरी बात..

Must read


मथुरा : यूट्यूबर और बाल संत अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर मथुरा पुलिस को दरख्‍वास्‍त दी है. अभिनव की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है कि 7 यूट्यूबर्स ने उसे ट्रोल करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाए, जिसके बाद से उसे नफरत भरे कॉल और संदेश मिलने लगे. शिकायत में गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम भी लिया गया है. मथुरा शहर कोतवाली में इस संबंध में BNS की धारा 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, अभिनव अरोड़ा की मां ज्‍येाति अरोड़ा की ओर से मथुरा पुलिस में यह एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर में कहा गया है कि ‘मेरे बेटे अभिनव अरोड़ा को इस महीने की शुरुआत में 7 यूट्यूबर्स ने ट्रोल किया था. इन वीडियो में अनुभव को टारगेट करते हुए अपमानजनक सामग्री परोसी गई, जिसके कारण हमें लंबे समय से नफरत भरे कॉल और संदेश मिल रहे थे’.

एफआईआर में आगे कहा गया है कि ‘लेकिन चीजें तब गलत हो गईं, जब हमें अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. हमने कल एसएसपी साहब से भी यही शिकायत की थी, लेकिन आज हमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक मैसेज मिला. उसने हमें जान से मारने की धमकी दी. हमें भी एक अज्ञात नंबर से कॉल आए, जिसे हम अपडेट करेंगे. कृपया हमें इस परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.’

दरअसल, प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य के मंच पर खड़े होकर वीडियो रील बनाने और संत की ओर से उसे मंच से नीचे उतार दिए जाने के वीडियो के बाद अभिनव अरोड़ा ज्‍यादा चर्चा में आया. एक कथा के दौरान रामभद्राचार्य द्वारा बाल संत को बताया गया था मूर्ख बालक बताया गया, जिसके बाद उसका वीडियो जमकर वायरल हुआ.

Tags: Lawrence Bishnoi, Mathura news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article