नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और अपने फैंस से माफी मांगी है. शमी को हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है. यह भारतीय तेज गेंदबाज अभी चोट से उबर रहा है. ऑस्ट्र्रलिया दौरे पर शमी के न जाने से भारतीय पेस अटैक कमजोर हुआ है. टीम में अनुभवी पेसर के रूप में मोहम्मद सिराज हैं जबकि बाकी अन्य तेज गेंदबाजों को ज्यादा अनुभव नहीं है. शमी ने ने प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इसलिए माफी मांगी है क्योंकि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करने का फैसला किया है. वह अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सर्जरी करवाने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ पूरा किया. लेकिन उनके घुटनों में सूजन के कारण उनकी वापसी की योजना में रूकावट आई. हालांकि शमी ने हाल में घोषणा की थी कि उन्हें कोई दर्द नहीं है. लेकिन अब उन्होंने अपनी वर्कआउट का ताजा वीडियो अपलोड कर कहा है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 22:23 IST