0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

अच्छे से मनाइये दिवाली, अकाउंट नहीं रहेगा खाली, इस दिन खाते में आ जाएगी सैलरी

Must read


हाइलाइट्स

यूपी राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली से पहले वेतन और पेंशन यूपी के सभी विभागों की तरफ से सोमवार को वेतन का बिल कोषागार भेज दिया गया 30 अक्टूबर तक सभी के वेतन और पेंशन उनके खाते में क्रेडिट हो जाएगा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के करीब 25 लाख राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को इस बार दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन देने का ऐलान हो चुका है. सभी कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में बुधवार यानी 30 अक्टूबर को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. योगी सरकार ने इस बार दिवाली से पहले सभी को वेतन और पेंशन देने का शासनादेश जारी किया था. जिसके बाद वित्त विभाग की तरफ से सभी की सैलरी और पेंशन रिलीज़ करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने दिवाली पर बोनस और तीन फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान किया था, जिसका भुगतान भी कर दिया गया है. अब कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन देने की तैयारी है, ताकि सभी दिवाली अच्छे से मना सकें। दिवाली से पहले सैलरी के भुगतान से बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि वेतन और पेंशन के भुगतान से बाजार में 150 करोड़ तक खर्च हो सकता है.

कोषागार पहुंचे वेतन के बिल
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ विभागों को छोड़कर सभी के वेतन बिल कोषागार में भेज दिए गए. बाकी के विभागों के वेतन का बिल मंगलवार तक कोषागार पहुंच जाएंगे. जिसके बाद बुधवार तक सैलरी और पेंशन सभी के खाते में क्रेडिट हो जाएगी. सोमवार को करीब 83 करोड़ से अधिक का वेतन बिल पास किया गया.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:02 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article