नई दिल्ली. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान रविवार शाम एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में इसकी घोषणा की. नकवी ने ऑलराउंडर अगा सलमान को टीम का उप कप्तान बनाया है. रिजवान, बाबर आजम की जगह लेंगे. बाबर ने कुछ दिन पहले लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था.
30 वर्षीय बाबर आजम को दोबारा मार्च में कप्तान बनाया गया था. पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान और बाबर आजम का खुद का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था जिसके बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिर बाबर को पीसीबी ने कप्तान बनाया था. विंडीज और यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान का बुरा हाल रहा जिसके बाद बाबर ने फिर कप्तानी छोड़ दी थी.
‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब
हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा
ज्यादातर मेंटर और कोच ने रिजवान और सलमान के नाम पर मुहर लगाई
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘ हमने चैंपियंस कप के पांचों मेंटर और कोच से बात की. और उनमें से ज्यादातर का मानना था कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान और सलमान अली आगा को उप-कप्तान बनाना चाहिए.
रिजवान का पहला असाइमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा
मोहम्मद रिजवान का बतौर कप्तान पहला असाइमेंट ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहेगा. जहां पाकिस्तान की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. यह सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी. 32 साल के रिजवान जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की अगुआई करेंगे. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच सीरीज 24 नवंबर से खेली जाएगी. वही उप कप्तान सलमान अली अगा टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज 1 दिसंबर से बुलावायो में खेली जाएगी. इस इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं.
Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 17:36 IST