7.6 C
Munich
Wednesday, October 30, 2024

'पूछो कितनी कोहनियां मारी है', अक्षय कुमार ने की पत्नी ट्विंकल खन्ना की शिकायत, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का लुक

Must read


नई दिल्ली. ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपने स्टार पति अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया संग MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म ‘गो नोनी गो’ के प्रीमियर पर पहुंची थीं. इस दौरान के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फिल्म को ट्विंकल ने प्रोड्यूसर किया है. डिंपल फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं.

फिल्म की स्क्रीनिं के दौरान अक्षय अपनी पत्नी और सास का हौसला बढ़ाने के लिए वहां शामिल हुए थे, इसी दौरान, जैसे ही अक्षय को सवाल पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. उन्होंने खुलासा किया कि ट्विंकल ने उन्हें फिल्म शांति से देखने नहीं दी क्योंकि वह उनका फीडबैक जानने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं. अक्षय ने खुलासा किया कि पूरी फिल्म के दौरान ट्विंकल ने कोहनी मारमार कर उनका बुरा हाल कर दिया है.

धर्मेंद्र के परिवार का ह‍िस्‍सा है 23 साल पहले मिला ये जबरा फैन, ‘ही-मैन’ के साथ बिता रहा वेकेशन, PHOTO वायरल

फिल्म को लेकर अक्षय ने दिया रिएक्शन
अक्षय से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘नमस्ते, यह मेरी पत्नी की फिल्म है. मेरा सवाल निर्माता से है, ‘अगला शो कब है?’ क्योंकि मैं फिल्म ठीक से नहीं देख पाया क्योंकि मेरी पत्नी मेरे बगल में बैठी थी और बार-बार कोनी मार-मार के पूछ रही थी, ‘कैसी लग रही है फिल्म? कैसी लग रही है फिल्म?’ तो मैं देख नहीं पाया हूँ, तो अगला शो कब है? मुझे पूरी फिल्म देखनी है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article