नई दिल्ली. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर इन दिनों ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में दिख रही हैं. शो के इस सीजन में तीन नई एंट्री हुई है जिसमें रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा, शालिनी पस्सी और कल्याणी साहा चावला शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर ने शो पर अपने परिवार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट ने परिवार में ढलने के लिए खूब मेहनत की.
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा कि कपूर परिवार में शादी के बाद से वह हमेशा भाभी आलिया भट्ट के साथ बहुत सहज रही हैं. वो कहती हैं, ‘हम एक-दूसरे के आसपास रहने में बहुत सहज हैं. हम दोनों को एक-दूसरे को स्पेस देते हैं. हम रोज एक-दूसरे को कॉल नहीं करते हैं’. वो कहती हैं कि आलिया भट्ट ने परिवार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है.
सादगी से की थी शादी
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में एक्टर के बांद्रा स्थित आवास पर सात फेरे लिए थे. कपल ने बॉलीवुड के शोशा से दूर सादगी भरे अंदाज से शादी की थी. उनकी शादी में केवल सिर्फ उनके परिवार के लोग और इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कपल ने 2022 के नवंबर में एक बेटी का स्वागत किया था.
आलिया ने रिद्धिमा को बताया गॉसिपर
उसी इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा की भाभी आलिया ने उनके लिए एक मैसेज दिया. उन्होंने रिद्धिमा को परिवार में सबसे ज्यादा गॉसिप करने वाली इंसान बताया. ‘जिगरा’ एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी नन्द पति रणबीर कपूर से भी ज्यादा गॉसिप करती हैं और उन्हें दुनिया की सारी खबर मालूम होती है.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:14 IST