3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

Mahakumbh 2025:  चार हजार हेक्टेयर में लगेगा मेला, 1800 हेक्टेयर में होगी पार्किंग, जानें कैसा होगा प्रबंध

Must read


रजनीश यादव /प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रयागराज प्रशासन ने कमर कस ली है. अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कुंभ स्टेक होल्डर्स की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कुंभ आयोजन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सुधारों पर चर्चा हुई, ताकि श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित किया जा सके.

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम स्नान और सुरक्षित परिवहन के लिए मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने कुंभ मेला क्षेत्र का लेआउट तैयार किया है. प्रमुख स्नान घाट जैसे ऐरावत घाट और नागवासुकी घाट पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि संगम नोज़ पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. स्टेक होल्डर्स को आग्रह किया गया है कि वे श्रद्धालुओं को स्नान के बाद निकटतम घाट से वापस जाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो सके.

पार्किंग और ट्रैफिक की खास व्यवस्था
आगंतुकों की सुविधा के लिए विशेष पार्किंग और ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को उनके रास्ते में पड़ने वाले पार्किंग स्थलों का उपयोग करने का आग्रह किया जाएगा. शहर और मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन कलर कोडिंग के आधार पर किया जाएगा, ताकि हर जोन में एक निश्चित कोड के रिक्शा ही अनुमति प्राप्त हों.

प्रयागराज की नई तस्वीर
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें 38 प्रमुख मार्गों पर लैंडस्केपिंग, हॉर्टिकल्चर, और थीमेटिक डेवलपमेंट का कार्य शामिल है. शहर के 40 चौराहों की री-डिजाइनिंग की जा रही है, और 67.5 किलोमीटर के मार्ग पर थीमेटिक लाइटिंग लगाई जा रही है. इसके अतिरिक्त, लगभग 374 पार्कों का जीर्णोद्धार, 316 किलोमीटर सड़क मार्गों का नवीनीकरण, और 2.71 लाख पौधारोपण की योजना है. शहर की शोभा बढ़ाने के लिए चार प्रमुख मार्गों पर थीमेटिक गेट्स और लगभग 1470 साइनेज लगाए जाएंगे.

महाकुंभ का विशाल मेला क्षेत्र
इस बार महाकुंभ मेला क्षेत्र को 4000 हेक्टेयर में विस्तार किया जा रहा है, और 1800 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था होगी. मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटते हुए 30 पंटून ब्रिज, फूड जोन, थीमेटिक लाइटिंग, और कई सांस्कृतिक स्थलों जैसे ज्योर्तिर्लिंग पार्क, स्टेट पवेलियन और कन्वेंशन हॉल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा, स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 1.5 लाख टॉयलेट्स और यूरिनल्स लगाए जाएंगे, जिनकी सफाई के लिए 10,000 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे. आईसीटी आधारित मॉनिटरिंग से पूरे मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी.

Tags: Local18, Prayagraj News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article