नई दिल्ली. काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में हैं. अपनी इस फिल्म का प्रमोशन भी एक्ट्रेस जमकर कर रही हैं. प्रमोशन के दौरान ही एक्ट्रेस ने अपने पति अजय देवगन को कड़ी टक्कर देते हुए कहा है कि मैं अली सिंघम हूं. मैंने ही अजय को इस रोल के लिए ट्रेनिंग दी थी.
काजोल अपनी फिल्म की रिलीज से पहले अपनी को-स्टार कृति सेनन और शहीर शेख के साथ स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड में शामिल होने के लिए तैयार हैं. एपिसोड के दौरान कलाकारों ने कपिल और उनके साथी कलाकारों के साथ सेट पर खूब मौज-मस्ती की. निर्माताओं ने शो से एक क्लिप शेयर की है, जिसमें कपिल ने काजोल से पूछा कि क्या उन्होंने अजय से कोई टिप्स ली हैं, क्योंकि वह ‘दो पत्ती’ में अपने करियर में पहली बार पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाली हैं.
फेक है जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर, केयरटेकर ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें क्या है पूरी सच्चाई
मैंने अजय को ट्रेनिंग दी है
शो के दौरान जब काजोल से इस पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘नहीं, क्योंकि मैंने ही उन्हें ‘सिंघम’ के लिए ट्रेनिंग दी थी.इस एपिसोड में कृति ने अपनी सीनियर एक्ट्रेस से पूछा कि क्या इस बात में कोई सच्चाई है कि अगर काजोल सेट पर गिर जाती हैं तो फिल्में सफल हो जाती हैं. जब काजोल ने हां में सिर हिलाया, तो कृति ने कहा कि उन्हें पहले ही बता देना चाहिए था क्योंकि इससे फिल्म की सफलता पक्की हो जाती.
काजोल-कृति फिर दिखेंगी साथ-साथ
काजोल और कृति इससे पहले ‘दिलवाले’ में साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान और वरुण धवन भी थे. ‘दो पत्ती’ कृति की बतौर निर्माता पहली फिल्म है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री इस थ्रिलर में दोहरी भूमिका में नजर आएंगी, जिसे ‘मनमर्जियां’ फेम कनिका ढिल्लन ने लिखा है.यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
बता दें कि काजोल अब सिनेमाघरों के बाद धीरे-धीरे ओटीटी पर भी धाक जमा रही हैं. साथ ही उन्होंने ‘दो पत्ती’ में पुलिस वाले की भूमिका निभाते समय अपने अभिनेता पति अजय देवगन से कभी कोई टिप्स नहीं ली है. ये पहली बार है कि काजोल पुलिस की भूमिका निभा रही हैं.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actress, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 10:54 IST