नई दिल्ली. भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज जीतने का वर्षों पुराना सपना था. कीवियों का यह सपना शनिवार को पूरा हो गया. टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि भारतीय टीम पर हावी होकर खेलना और पहले दोनों टेस्ट मैच में टॉस का फैसला उनके पक्ष में रहना ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम कारक थे.
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत बेंगलुरु में पहला टेस्ट आठ विकेट से हार गया था. इसके बाद यहां दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के कारण उसका पिछली 18 श्रृंखलाओं से अजेय रहने का सिलसिला भी टूट गया. लैथम ने जीत के बाद पत्रकारों से कहा,‘हमने भारत पर हावी होने की शैली अपनाई. हम उन्हें शुरू में ही झटका देने में सफल रहे. इसके अलावा टॉस का फैसला भी हमारे अनुकूल रहा. इसने वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और शुरू में उन्हें झटका देना चाहते थे जिसमें हम सफल रहे. हमने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जो वास्तव में महत्वपूर्ण रहा. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. उनका इस तरह का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा.’
68 साल बाद घर में गंवाई टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, किसी मेहमान टीम के लिए…
हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा
‘टॉस ने भी कीवी टीम की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई’
भारत के 2016 और 2021 के दौर में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे लैथम ने कहा कि टॉस ने भी कीवी टीम की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई. भारत ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता था लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम केवल 46 रन पर आउट हो गई थी. लैथम का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सफल रहा था. बकौल लैथम,‘टॉस पर फैसला हमारे पक्ष में रहा. मुझे लगता है कि यहां मैंने पहली बार टॉस जीता. हमारी टीम के लिए टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है विशेष कर बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में.’ दूसरे टेस्ट में मिशेल सेंटनर ने 13 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई और कप्तान ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.
‘हम जानते हैं कि सैंटनर कितना उपयोगी गेंदबाज है’
लैथम ने कहा, ‘मिच काफी समय से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहा है. वह लंबे समय से हमारी क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा है और हम जानते हैं कि वह कितना उपयोगी गेंदबाज है. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वास्तव में टीम को उन पर गर्व है.’
Tags: India vs new zealand, Mitchell Santner, Tom Latham
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 22:18 IST