1.7 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

कुंदरकी विधानसभा सीट पर कौन लहराएगा परचम, जानिए जनता का मिजाज

Must read


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा में उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी विधानसभा से ठाकुर रामवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. एआइएमआइएम की तरफ से हाफिज वारिस को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही बसपा से रफतुल्लाह को टिकट दिया है. टिकट की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. पूरी मेहनत के साथ उपचुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं. इसी बीच कुंदरकी विधानसभा की जनता के कई ऐसे मुद्दे हैं, जो प्रत्याशियों से उम्मीद लगा रहे हैं कि प्रत्याशी उनके मुद्दों पर खरा उतरेंगे, तो अवश्य ही विजय प्राप्त कर लेंगे.

भाजपा का समर्थन कर रहे लोग

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के सुनारी गांव में ग्रामीणों से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि इस बार उपचुनाव को लेकर हम लोग भाजपा को सपोर्ट करेंगे. इस सरकार में गुंडागर्दी खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. स्थानीय निवासी  मुकुट सिंह ने कहा कि हमें जो भी सरकार की तरफ से मिल रहा है, हम उसी में खुश हैं. भारतीय जनता पार्टी अच्छा काम कर रही है. हम भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देंगे. इसके साथ ही हमारे गांव में कोई समस्या नहीं है. सब अच्छा चल रहा है. स्थानीय निवासी विनायक ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का अच्छा रोल सामने आ रहा है. हिंदू वोटर के साथ-साथ मुस्लिम वोटर भी बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं और इस बार बीजेपी की सीट निकालने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंदिर बनवाया है. अच्छी लाइट की सुविधा दी है. इसके अलावा हर संभव मदद हमारी कर रही है. जिसकी वजह से हम बीजेपी के साथ हैं.

ग्राउंड की कर रहे मांग

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमें सभी चीज मुखिया कर रही है. हम बस अपने कैंडिडेट से यही मांग करते हैं कि हमारे आसपास में ग्राउंड नहीं है. यहां पर ग्राउंड बन जाएगा तो सपोर्ट को लेकर लोग आगे बढ़ेंगे।

Tags: Hindi news, Local18, Public Opinion, UP Election



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article