मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं. भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. इस वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर मिर्जापुर में भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं. मिर्जापुर-प्रयागराज बॉर्डर पर स्थित जिगना और चील्ह थाना क्षेत्र में दो होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इसके माध्यम से भक्तों की भीड़ को रोका जाएगा. होल्डिंग एरिया में वाहन पार्किंग से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में भीड़ बढ़ने के बाद जनपद के बॉर्डर पर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा. भीड़ को मेले में जाने से रोकने के लिए दो होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इसके माध्यम से भक्तों की भीड़ को कुछ घंटों के लिए रोक दिया जाएगा. संगम में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने पर उन्हें होल्डिंग एरिया से पुनः भक्तों को रवाना किया जाएगा. कुंभ में संभावित 40 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ में 10 प्रतिशत मिर्जापुर से होकर जाएगी. इसलिए पहले से तैयारी शुरू कर दी गई है.
एसपी सिटी नितेश सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि महाकुंभ मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में जिगना और चील्ह में होल्डिंग एरिया बनाने के लिए जमीन चिन्हित किए जा रहे हैं. जगह का चयन होने के बाद अस्थाई होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. यहां पर यात्रियों के ठहरने, पार्किंग, शौचालय व आराम करने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. भीड़ बढ़ने पर यहीं श्रद्धालुओं को रोका जाएगा.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 07:49 IST