पटना. पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में एक बार फिर से रणजी की रणभेरी बजने वाली है. 26 अक्टूबर को बिहार टीम का मुकाबला कर्नाटक से होगा. इसको लेकर स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार टीम की घोषणा भी हो चुकी है. बीसीए का कहना है कि हरियाणा और बंगाल के विरुद्ध घोषित टीम ही कर्नाटक के विरुद्ध मैच खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके 13 वर्षीय बायें हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और अपनी बैटिंग का जलवा दिखाने के लिए मोईनुल हक स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं. आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को बिहार और कर्नाटक के बीच होने वाली रणजी ट्रॉफी मैच मे मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर लौटे वैभव
पिछले दिनों, 13 वर्षीय बायें हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया में किया गया था. 30 सितंबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मल्टी डे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 62 गेंदों पर 104 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया. 14 चौकों और एक छक्के की मदद से यह स्कोर बनाया.
इसके बाद अब वैभव सूर्यवंशी बिहार की रणजी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मैदान में पसीना बहा रहे हैं और कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.
वैभव के नाम दर्ज है कई रिकॉर्ड
कम उम्र में रणजी टूर्नामेंट में डेब्यू कर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी के नाम कई रिकॉर्ड है. सबसे ताजा रिकॉर्ड एक ही पारी में 48 चौके और 15 छक्के लगाकर इतिहास बनाने का है. इस मैच में समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 178 गेंदों में 332 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस दौरान उसने 48 चौके और 15 छक्के लगाये थे. रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला तिहरा शतक है.
इसके अलावा वैभव के नाम एक साल में 49 शतक और 3 दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. पिछले साल हुए बिहार के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी में मात्र 13 साल की उम्र में वैभव ने लीग और सुपर लीग मिलाकर सबसे ज्यादा 670 रन बनाया जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे.
कर्नाटक के खिलाफ यह है बिहार की टीम
26 अक्टूबर को कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने के लिए गेंदबाज वीर प्रताप सिंह की कप्तानी में बिहार टीम मैदान में उतरेगी. वीर प्रताप सिंह का साथ देने के लिए सकीबुल गनी (उप-कप्तान), विपिन सौरभ, आकाश राज, श्रमण निगरोध, बाबुल कुमार, वैभव सूर्यवंशी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, अनुज राज, साकिब हुसैन, शब्बीर खान, ऋषभ राज, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज, आयुष लोहारिका को शामिल किया गया है. वैभव सूर्यवंशी टीम के हिस्सा हैं और टीम के साथ मौजूद भी है. हालांकि प्लेइंग 11 में शामिल हो पाएंगे या नहीं यह टॉस के समय ही पता चलेगा.
कर्नाटक की टीम
कर्नाटक की टीम मयंक अग्रवाल की कप्तानी में उतरेगी. इस टीम में मनीष पांडे, एस एस सतेरी, देवदत्त पडिक्कल, एस जे निखिल जोस, समरण आर, श्रेयस गोपाल, हार्दिक राज, वी विशक, कौशिक वी, विद्याधर पाटिल, किशन एस बेदारे, मोहसिन खान, लवनिथ सिसौदिया और अभिलाष शेट्टी शामिल हैं.
Tags: Bihar News, Karnataka, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:30 IST