अंजली शर्मा /कन्नौज. कन्नौज के एक सरकारी विद्यालय में खेल-खेल में एक बच्चे ने थोड़ी सी शैतानी कर दी, इसके बाद मास्टर जी को गुस्सा आ गया. मास्टर जी ने बच्चे को कमरे में बंद करके एक प्लास्टिक के पाइप से ऐसा पीटा कि उसके शरीर पर चोटों के निशान व दाग बन गए. बच्चे के कमर के नीचे पिछले वाले हिस्से में गंभीर चोटे लगी. वहीं पिटाई के बाद जैसे तैसे बच्चा अपने घर पहुंचा और अपनी मां को अपनी आप बीती बताई. इसके बाद मां ने मामले की शिकायत शिक्षकों से की, लेकिन लापरवाह शिक्षकों ने उनकी बात नहीं सुनी. वहीं मामले पर अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच की कार्यवाही के आदेश कर दिए हैं.
क्या है मामला
पूरा मामला तालग्राम क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले हीरालाल जो मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार जैसे तैसे पाल रहे हैं. उनका बेटा गोपाल कक्षा 3 में औराई प्राथमिक विद्यालय में पड़ता है. विद्यालय परिसर में वह खेल रहा था, जहां उससे मामूली सी कोई गलती हो गई. इसके बाद मास्टर जी संत राज को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसकी प्लास्टिक के पाइप से बंद कमरे में जमकर पीटा. जिससे बच्चे को गंभीर चोटें लग गई. छुट्टी होने के बाद बच्चा घर पहुंचा और अपनी मां धन देवी को मास्टर द्वारा बुरी तरह से पीटने की बात बताई. इसके बाद उसकी मां बच्चे को विद्यालय लेकर शिक्षकों से शिकायत करने पहुंची, लेकिन उसकी वहां पर किसी ने नहीं सुनी. उल्टा उसके ऊपर दबाव बनाकर समझौता करने के लिए सब लोग कहते रहे.
क्या बोला छात्र
पीड़ित गोपाल कक्षा 3 का छात्र है. उसने बताया कि मास्टर ने उसको कमरे में ले जाकर पाइप से पीटा था. उसने मामूली सी गलती कर दी थी, जिस पर मास्टर जी ने उसको बहुत पीटा. जिससे उसको बहुत चोट लग गई.
क्या बोले अधिकारी
लोकल 18 से फोन पर बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बच्चे की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए छिबरामऊ बीइओ को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. बच्चों को इस तरह से पीटने का कोई भी मामला संज्ञान में आता है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 12:59 IST