6.6 C
Munich
Wednesday, October 30, 2024

Famous Vada Pav: यूपी में यहां मिल रहा है लाजवाब वड़ा पाव, मात्र 35 रुपये कीमत, खाने के लिए लगती है लाइन

Must read


Famous Vada Pav: वड़ा पाव खाने के लिए अब आपको मुंबई नहीं जाना होगा. मुंबई के वड़ा पाव का स्वाद आपको मथुरा में चखने को मिलेगा. दुकान अपने कमाल के स्वाद की वजह से इतनी फेमस हो गई है कि हर कोई खाने के लिए तैयार हो जाता है. कुछ ही घंटों के अंदर ढेर सारी वड़ा पाव की बिक्री हो जाती है. कीमत की बात करें तो वो भी कुछ ज्यादा नहीं होती है.

मथुरा का फेमस वड़ा पाव
दुकान संचालक सुरजीत से जब Local18 की टीम से बात कि तो उन्होंने बताया कि वो मुंबई के रहने वाले हैं. उनकी वड़ा पाव की दुकान मथुरा की महाविद्या कॉलोनी स्थित यादव मिठाई वाले के पास में लगी हुई है. दुकान स्वामी ने यह भी बताया कि दुकान शाम 4:00 बजे खोली जाती है और रात 10:00 बजे तक दुकान चलती है.

इसे भी पढ़ें – Famous Samosa: मात्र 15 रुपये का समोसा, बूंदी के रायते के साथ करते हैं सर्व, लाजवाब स्वाद है दूर-दूर तक फेमस

इतनी है कीमत
वड़ा पाव के साथ-साथ डाबेली और भी अन्य चीज दी जाती हैं, जिनकी कीमत सिर्फ ₹35 रखी गई है. सुरजीत ने यह भी बताया कि हम लोग मुंबई स्टाइल में यह वड़ा पाव तैयार करते हैं. प्रतिदिन तकरीबन 125 प्लेट सेल हो जाती हैं. वडा पाव में लगने वाला पाव कंपनी का होता है. क्वालिटी से कोई बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करते. लोगों को हमेशा अच्छा खिलाने की कोशिश हमेशा रहती है.

खाने के लिए लगती है लाइन
यहां हर दिन लोग वडा पाव, डाबेली, सेवपुड़ी खाने के लिए आते हैं और सभी की एक ही कीमत रखी गई है. दुकान पर वड़ा पाव का जायका लेने के लिए आए लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि यहां का वड़ा पाव बेहद टेस्टी है. वड़ा पाव खाने में वही टेस्ट आता है, जो मुंबई में आता है. हर दिन हम लोग यहां आते हैं और वड़ा पाव के साथ-साथ अन्य चीज भी चखते हैं.

Tags: Food 18, Local18, Mathura news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article