गाजियाबाद: दिवाली का त्योहार नजदीक है और हर कोई अपने घरों को सजाने के लिए खास सामान की तलाश में है, लेकिन इस बार आप सिर्फ अपने घर को रौशन करने के बजाय किसी और की दिवाली भी खास बना सकते हैं. गाज़ियाबाद स्थित ‘अस्मी फाउंडेशन’ से सजावट का सामान खरीद कर आप इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं.
जानें ‘अस्मी फाउंडेशन’ के बारे में
‘अस्मी फाउंडेशन’ एक सामाजिक संस्था है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. यह फाउंडेशन महिलाओं को विभिन्न स्किल्स जैसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, और मेहंदी का प्रशिक्षण देती है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. दिवाली के समय फाउंडेशन से जुड़ी महिलाएं अपनी कला से बनाए गए सजावट के सामान जैसे दीपक, दीवार की लटकन, और मोमबत्तियों की बिक्री करती हैं.
दिवाली की सजावट के लिए यहां लें सामान
अस्मी फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए सजावट के सामान न केवल हाथ से बने होते हैं. बल्कि उनमें एक विशेषता भी होती है. दीयों और मोमबत्तियों के अलावा यहां रंग-बिरंगे हैंडमेड टॉरन, बंदनवार और पेपर लैंप भी मिलते हैं, जो आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे. इन सामानों की खासियत यह है कि ये पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और इनमें प्लास्टिक या हानिकारक सामग्री का उपयोग नहीं किया जाता है.
खरीदारी से महिलाओं को मिलेगी मदद
‘अस्मी फाउंडेशन’ से सामान खरीदने का मतलब केवल दिवाली की तैयारी नहीं है, बल्कि उन महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार करना है, जो इस फाउंडेशन से जुड़ी हैं. आपकी खरीदारी से उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में मदद मिलती है और उनकी दिवाली भी खुशहाल बन जाती है.
जानें कहां खरीदें सजावट का सामान
यदि आप दिवाली की सजावट का सामान किसी दुकान से खरीदने की जगह ‘अस्मी फाउंडेशन’ से खरीदते हैं, तो आप गाज़ियाबाद स्थित उनके केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते हैं. यहां का हर सामान न केवल आपकी दिवाली को खूबसूरत बनाएगा, बल्कि किसी के चेहरे पर मुस्कान भी लाएगा. ऐसे में इस दिवाली पर सजावट का सामान अस्मी फाउंडेशन से लेकर उनकी भी दिवाली को रौशन बनाएं.
Tags: Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 11:06 IST