28.6 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

टीम से ड्रॉप किए जाने पर बैटर ने दिया ऐसा जवाब, चयनकर्ता पड़ जाएंगे सोच में, डेब्यू टेस्ट में शतक…

Must read


नई दिल्ली. टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री करने और भविष्य का सितारा बताने बताए जाने पृथ्वी शॉ अब रणजी टीम में भी अपनी जगह गंवा चुके हैं. मुंबई के चयनकर्ताओं ने महाराष्ट्र से मुकाबले के बाद पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया है. हालांकि, मुंबई ने यह मैच जीता था और पृथ्वी शॉ ने भी दूसरी पारी में 39 नाबाद रन बनाए थे.

चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ को बाहर किए जाने की वजह नहीं बताई थी. माना जा रहा है कि पृथ्वी को फिटनेस कारणों और अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर किया गया. मुंबई टीम से बाहर किए जाने के एक दिन बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पृथ्वी शॉ ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सिर्फ चार शब्द लिखे, जो उनके रणजी टीम से बाहर होने से जुड़े हैं.
पृथ्वी शॉ ने लिखा- ‘Need a break thx यानी ब्रेक की जरूरत थी, शुक्रिया.’ पृथ्वी शॉ के इस पोस्ट से यह नहीं लगता कि वे टीम से ड्रॉप किए जाने से निराश या चिंतित हैं. ऐसा लगता है कि वे अपने इस पोस्ट से चयनकर्ताओं को कोई मैसेज दे रहे हैं. चयनकर्ताओं ने मुंबई के अगले मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ की जगह अखिल हरवाडकर को शामिल किया है. मुंबई को अगला 26 अक्टूबर से मैच त्रिपुरा के खिलाफ से खेलना है.

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था. पृथ्वी शॉ के टीम इंडिया में आने के संघर्ष की कहानी हर किसी को इंस्पायर करती है. हालांकि, टीम इंडिया में उनका सफर लंबा नहीं चल पाया. साल 2021 में उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद से ही वे वापसी की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें वापसी में तो कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन अलग-अलग विवादों के चलते जरूर वे चर्चा में बने रहते हैं.

Tags: Prithvi Shaw, Ranji Trophy



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article