10.7 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

Ind vs NZ: भारत ने 10 रन के भीतर गंवाए 3 विकेट, 2 बैटर 0 पर लौटे, 14 साल का सबसे खराब रिकॉर्ड

Must read


नई दिल्ली. रोहित शर्मा 2 रन. विराट कोहली 0. सरफराज खान 0… भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले घंटे में बोर्ड पर यही स्कोर दर्ज था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मैच कितना दिलचस्प होने जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में जिस टीम इंडिया ने बांग्लादेश का वॉइट वॉश किया था, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक घंटे के भीतर 10 रन पर 3 विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था. दूसरे दिन गुरुवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला कम से कम शुरुआती घंटे में उल्टा पड़ गया. भारत ने पहले ही घंटे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान के विकेट गंवा दिए.

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुए टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली और सरफराज खान तो खाता भी नहीं खोल सके. यह भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू मैदान पर सबसे खराब शुरुआत में से एक है. भारत ने इससे पहले घरेलू मैदान पर 10 रन से कम पर 3 विकेट 2010 में गंवाए थे. साल 2010 में अहमदाबाद टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने ही भारत के 3 विकेट महज 2 रन पर झटक लिए थे.

बेंगलुरू टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया. विराट कोहली को विलियम ओरूके ने शॉर्ट पिच गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच करवाया. ग्लेन फिलिप्स ने सामने की ओर डाइव करते हुए खूबसूरत कैच लिया. कोहली टेस्ट करियर में 15वीं बार बिना खाता खोले लौटे. शुभमन गिल की जगह खेल रहे सरफराज खान ने काउंटर अटैक की कोशिश की, लेकिन डेवोन कॉनवे के हाथों लपके गए. यह इस मैच का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच है.

Tags: India vs new zealand, New Zealand, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article