14.3 C
Munich
Friday, October 18, 2024

UP उपचुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन फाइनल, राहुल को सिर्फ यही सीट देंगे अखिलेश

Must read


हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव में भी राहुल-अखिलेश की जोड़ी साथ दिखेगी यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. यहां सत्ताधारी एनडीए से मुकाबले के लिए इंडिया गठबंधन भी एकजुटता की राह पर चलने को रजामंद है.  ऐसे में यूपी में सपा-कांग्रेस का सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में दोनों दलों की तरफ से गठबंधन की तस्वीर साफ कर दी जाएगी.

दरअसल, यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे. इसमें फिलहाल अभी 9 सीटों पर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. वहीं मिल्कीपुर सीट को लेकर न्यायालय में याचिका लंबित है, इसी वजह से इस सीट पर चुनाव का फैसला अभी नहीं हुआ है. हालांकि याचिकाकर्ता ने रिट वापिस लेने का कोर्ट में अनुरोध किया है. वहीं चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी जहां अपने एनडीए के कुनबे के साथ मैदान में उतरने का एलान कर चुकी है. उधर इंडिया ग़ठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और सपा भी मिलकर चुनाव लड़ने का प्लान सेट कर रहे हैं. कारण, 18 से 25 अक्टूबर तक नौ सीटों को लेकर नामांकन होगा. वहीं 13 नबम्बर को मतदान होगा. ऐसे में अब चुनावी रणनीति को अंजाम देने के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले यूपी के 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा डबल गिफ्ट, बढ़ेगा DA, मिलेगा बोनोस

सपा-कांग्रेस का मंथन जारी
सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस का अंदरखाने मंथन जारी है. सपा की सेकेंड लाइन के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की तीन दिन पहले सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. इसमें कांग्रेस की तरफ से एक राष्ट्रीय नेता भी शामिल रहे. इस दौरान गाजियाबाद सीट कांग्रेस को देने की सहमति लगभग बन गई है. लेकिन कांग्रेस के दावे वाली खैर सीट पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी. इस पर सपा ने खुद की दावेदारी मजबूत बताई. ऐसे में इस सीट को होल्ड कर दिया गया, इस पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय करेगा. वहीं कांग्रेस ने मीरापुर सीट की भी डिमांड की, जिसे सपा ने सिरे से खारिज कर दिया. चर्चा है श्रीनगर में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश की भी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. ऐसे में दो-तीन दिन में गठबंधन की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.

छह सीटों पर सपा घोषित कर चुकी उम्मीदवार 
समाजवादी पार्टी ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. पार्टी ने करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे, पर सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई थी. इसी तरह सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Rahul gandhi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article