-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका, बाहर हुआ तेज गेंदबाज

Must read


बेंगलुरू. भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है. टीम के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चेट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस खिलाड़ी को घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान सीयर्स के घुटने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके भारत आने में देरी हुई. स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में चोट है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ डॉक्टर्स की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया कि वह सीरीज नहीं खेलेंगे. उनके अच्छे इलाज और रिहैबिलिटेशन के बारे में जल्दी ही फैसला लिया जायेगा.’’

न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चेट के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद उनके विकल्प का चयन कर लिया है. भारत के दौरे पर सीरीज में खेलने के लिए जैकब डफी को बुलाया गया है और वह बुधवार को भारत के लिए रवाना होंगे. भारत के खिलाफ डफी ने पिछले साल इंदौर में वनडे मैच खेला था जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे. इस मुकाबले में उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया था. उनकी चर्चा विकेट लेने से ज्यादा 100 रन लुटा की वजह से हुई थी.

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 12:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article